इंदौर दिनांक 03 मार्च 2022। शहर के मध्य क्षेत्र में यात्रियों को बेहतर सुविधायुक्त ट्रांसपोर्ट मिले इस हेतु नवनिर्मित सरवटे बस स्टेण्ड से बसों का संचालन प्रांरम्भ करने के संबंध में सांसद शंकर लालवानी, आईडी अध्यक्ष जयपाल चावडा, पूर्व आईडी अध्यक्ष मधु वर्मा, भाजपा नगराध्यक्ष गौरव रणदीवे की उपस्थिति में सीटी बस आफिस में बैठक ली गई। बैठक में अपर आयुक्त संदीप सोनी, सावन सोनकर, बस एसोसिएशन के सुशील अरोरा, एसोसिएशन के पदाधिकारी व अन्य उपस्थित थे।
ALSO READ: अप्लास्टिक एनेमिया पर राष्ट्रीय सेमिनार, सांसद लालवानी ने दी अपनी उपस्थिति
सांसद शंकर लालवानी द्वारा सरवटे स्टेण्ड पर बनाये गये नवनिर्मित कॉम्पलेक्स के संबंध में अपर आयुक्त संदीप सोनी से जानकारी ली गई, इस बस स्टेण्ड कॉम्पलेक्स में कितनी बसों की पार्किंग की व्यवस्था, यात्रियों की बैठक व्यवस्था, बसों का संचालन किस प्रकार से किया जावेगा आदि आवश्यक जानकारी ली गई। इसके साथ ही सांसद लालवानी, आईडीए अध्यक्ष चावडा, पूर्व आईडी अध्यक्ष वर्मा की उपस्थिति में बैठक के दौरान शहर तथा शहर के बाहर के यात्रियों को शहर के मध्य क्षेत्र बस सुविधा प्राप्त हो इस हेतु नवनिर्मित बस स्टेण्ड से शीघ्र ही बसों का संचालन प्रारम्भ करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
ALSO READ: Big Breaking: नहीं रहे Spin King Shane Warne, हार्ट अटैक से हुई मौत
इस अवसर पर अपर आयुक्त संदीप सोनी द्वारा नवनिर्मित सरवटे बस स्टेण्ड के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए, बताया कि नवनिर्मित सरवटे बस स्टेण्ड में यात्रियो की बैठक व्यवस्था, बस पार्किंग, पार्किंग व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, टिकिट काउंटर, पुछताछ केन्द्र, रेस्टोरेन्ट, शोचालय व लॉकर रूम का निर्माण किया गया है। साथ ही सरवटे बस स्टेण्ड से इंदौर से उज्जैन, आगर, खण्डवा, बुरहानपुर, सनावद-बमनाला, औंकारेश्वर, मंडलेश्वर, खरगोन, मनावर-कुक्शी, बडवानी, सेंधवा तक बसों का संचालन शीघ्र ही प्रारंभ किया जावेगा।