Indore Budget : इंदौर में बनेगा अहिल्या लोक, शहर में आएगा नर्मदा के चौथे फेज का पानी, मेरिट में आने पर 3 छात्राओं को स्कूटी, जानिए Budget की 10 बड़ी बातें

ashish_ghamasan
Published on:

इंदौर। चुनावी साल होने की वजह से इंदौर नगर निगम के इस बजट में कई अहम ऐलान किए गए है। इस बार 7500 करोड़ रुपये से ज्यादा का बजट पेश हुआ है। नगर पालिक परिषद का बजट सम्मेलन आज ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर के ग्रैंड हॉल में हुआ। शहर के नगर निगम का बजट इस बार पेपरलेस हुआ है। खास बात यह है कि इंदौर लगातार 6 बार स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर वन आ चुका है, ऐसे में इंदौर अब लगातार सातवीं बार नंबर-1 आने की कोशिश करेगा।

भारत सरकार और मध्य प्रदेश सरकार के बजट के तर्ज पर आज इंदौर नगर निगम ने भी पेपर लेस बजट पेश किया। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने नगर पालिक निगम का अपना पहला बजट पेश किया है। लगभग 7773 करोड़ रुपये का बजट पुष्यमित्र भार्गव ने पेश किया। इंदौर नगर निगम के बजट में इस बार कोई नया कर नहीं लगाया गया है लेकिन करों की दर बदली गई है। बजट को देखने के लिए दो पार्षदों के बीच एक लैपटॉप रखा गया है।

Also Read – Bageshwar Dham: फिर विवादों में घिरे धीरेंद्र शास्त्री! अब इस समाज को लेकर दे दिया बड़ा बयान

बजट में हुए ये बड़े ऐलान

  • इस बार कोई नया कर नहीं
  • अटल सिटी बस ट्रांसपोर्ट कंपनी द्वारा अयोध्या, वाराणसी सहित अन्य शहरों में बसों का संचालन किया जाएगा
  • जनता से सीधे गूगल फॉर्म से सुझाव मांगे थे, उन्हें भी शामिल किया गया
  • 150 चौराहों को फ्री वाईफाई जोन बनाया जाएगा
  • डिजिटल सिटी बनाने के लिए 60 करोड़ खर्च होंगे
  • इंदौर क्लीन सिटी के साथ अब सोलर सिटी, ग्रीन सिटी और डिजिटल सिटी बनेगा
  • इंदौर में अहिल्या लोक बनेगा
  • नगर निगम खुद का डेटा सेंटर भी बनाएगा
  • हर विधानसभा क्षेत्र में निशुल्क शव वाहन चलाने के प्राविधान किया गया
  • कान्ह नदी की सफाई पर 500 करोड़ की मंजूरी
  • 100 किलो मीटर की सीवर लाइन डाली जाएगी
  • नर्मदा के चौथे फेज का पानी इंदौर में लाएंगे
  • निगम कर्मचारियों का विनियमितीकरण किया जाएगा
  • इंदौर गौरव दिवस मनाने के लिए एक करोड़ का बजट रखा गया
  • 10 चलित स्मार्ट टॉयलेट बनाए जाएंगे
  • चिड़ियाघर में अंडरवाटर एक्वेरियम बनाया जाएगा
  • इंदौर में रॉक मेमोरियल की प्रतिकृति बनाई जाएगी
  • शहरी सीमा की 400 गेटेड कॉलोनियों में स्ट्रीट लाइट के बिजली बिल काे निगम उठाएगा
  • हर वार्ड में एक ओपन जिम, संजीवनी क्लिनिक होंगे
  • छह मॉडल स्कूल बनाए जाएंगे
  • स्वच्छ भारत मिशन के लिए 121 करोड़ का प्रावधान
  • डिजिटल सिटी के लिए 60 करोड़ का प्रावधान
  • मेरिट में आने पर 3 छात्राओं को स्कूटी देने का वादा
  • सड़कों के निर्माण हेतु 510 करोड़ का प्रावधान