Indore : इलेक्ट्रिक बसों के साथ पहला ग्रीन मोबिलिटी फ्रेंडली कॉरिडोर बनेगा ‘BRTS’, निगम आयुक्त ने की विशेष प्लानिंग

ravigoswami
Published on:

इंदौर का BRTS कॉरीडोर और भी एडवांस होने जा रही है. इसको लेकर AICTSL ने विशेष प्लानिंग ने की है. इस संबंध में नगर निगम आयुक्त हर्षिका सिंह ने जानकारी दी है. उन्होनें कहा कि इंदौर का बीआरटीएस देश का पहला ग्रीन मोबिलिटी फ्रेंडली कॉरिडोर कहलाएगा.वो इसलिए क्योंकि यहां सिर्फ इलेक्ट्रिक बसें ही चलाई जाएगी..

निगम आयुक्त ने जानकारी देते हुए कहा कि बीआरटीएस में सिर्फ इलेक्ट्रिक बसें ही चलाई जाएगी..पुरानी डीजल बसों का स्थान लेने वाली एडवांस फीचर्स से लैस अब तक दस इलेक्ट्रिक बसें इंदौर आ भी चुकी है..जबकि करीब चालीस बसों और आना बाकी है..ये सभी बसें बीआरटीएस पर चलने वाली डीजल आई बस को रिप्लेस कर बीआरटीएस को ग्रीन मोबिलिटी फ्रेंडली कॉरिडोर बनाने का मार्ग प्रशस्त करेगी.