खुडैल थाना क्षेत्र के तिल्लौर खुर्द के पास गुरुवार शाम करीब चार बजे चमेली देवी इंस्टीट्यूट की बस पलट गई। हादसे में बस में सवार 25 में से सात स्टूडेंट्स को चोट लगी है। पुलिसकर्मियों और स्थानीय लोगों ने घायल स्टूडेंट्स को बस से बाहर निकालने के बाद उपचार के लिए एंबुलेंस की मदद से शहर के अस्पतालों में भिजवाया। फिलहाल हादसे के कारणों के बारे में जानकारी नहीं मिली है। खुडैल पुलिस हादसे की जांच में जुटी है।