इंदौर : सरवटे बस स्टैंड पर मिला बम! यात्रियों में मचा हड़कंप

Deepak Meena
Published on:

इंदौर : शहर के सरवटे बस स्टैंड पर मंगलवार दोपहर लावारिस बैग मिलने की सूचना पर हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची बम स्क्वाड टीम ने बैग की जांच की और उसे सुरक्षित स्थान पर ले जाकर निष्क्रिय कर दिया। यह एक माक ड्रिल थी, जिसमें लोगों को लावारिस बैग मिलने पर सावधानी बरतने की जानकारी दी गई।

माक ड्रिल के माध्यम से लोगों को लावारिस बैग मिलने पर सावधानी बरतने के लिए जागरूक किया गया। लोगों को बताया गया कि लावारिस बैग मिलने पर किसी भी हाल में उसे हाथ न लगाएं और तुरंत संबंधित अधिकारियों को सूचना दें।

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार दोपहर सरवटे बस स्टैंड पर एक लावारिस बैग पड़ा मिला। इसकी सूचना स्टैंड प्रभारी राहुल श्रुति को दी गई। श्रुति ने तुरंत बम स्क्वाड टीम को बुलाया। मौके पर पहुंची बम स्क्वाड टीम ने पहले यात्रियों और कर्मचारियों को परिसर से दूर किया। इसके बाद बैग की जांच की गई। जांच में बैग में कोई विस्फोटक नहीं मिला। बैग को सुरक्षित स्थान पर ले जाकर निष्क्रिय कर दिया गया।

माक ड्रिल के दौरान बम स्क्वाड टीम ने ड्राइवर और कंडक्टरों को बताया कि अगर किसी को स्टैंड परिसर में या चलती बस में लावारिस बैग मिलता है, तो तुरंत स्टैंड प्रभारी या किसी पुलिस अधिकारी को सूचना दें। किसी भी हाल में बैग को हाथ न लगाएं।

बम स्क्वाड टीम के प्रभारी ने बताया कि यह माक ड्रिल लोगों को लावारिस बैग मिलने पर सावधानी बरतने के लिए जागरूक करने के लिए की गई थी। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए लोगों को जागरूक होना जरूरी है।