Indore: देपालपुर में मनोज पटेल को टिकट देने पर विरोध, BJP कार्यकर्ताओं ने ‘बाहरी हटाओ – स्थानीय लाओ’ के लगाए नारे

bhawna_ghamasan
Published on:

Indore: इंदौर भाजपा कार्यालय पर भयंकर विरोध प्रदर्शन चल रहा है और बड़ी संख्या में आरएसएस और भाजपा के कार्यकर्ताओं ने ही कार्यालय का घेराव कर दिया है। देपालपुर से भाजपा ने मनोज पटेल को विधानसभा चुनाव के लिए टिकट दे दिया है जिसको लेकर बड़े स्तर पर प्रदर्शन जारी है।

दरअसल कार्यकर्ताओं की मांग है कि किसी स्थानीय नेता को ही प्रत्याशी बनाया जाए। कई रैलियां और विरोध प्रदर्शनों के बाद अब सभी कार्यकर्ता इंदौर भाजपा कार्यालय का घेराव करने के लिए पहुंच गए हैं। लगभग 1 घंटे के बाद सांसद शंकर लालवानी उन्हे समझाने के लिए कार्यालय पहुंचे तो उनके सामने ही कार्यकर्ता नारेबाजी करने लगे।