इंदौर। वीर दुर्गादास राठौर की प्रतिमा लगाने और स्थल विकास के लिए 13 अगस्त को भूमि पूजन समारोह आयोजित किया जा रहा है। जिसमें राठौर रॉयल्स सोसायटी की मांग पर मेयर ने उक्त घोषणा कल रात को की। कल दिनांक 25 जुलाई को राठौर रॉयल्स सोशल वेलफेयर सोसायटी का प्रतिनिधिमंडल समाजसेवी राजेश राठौर के नेतृत्व में मेयर पुष्यमित्र भार्गव से मिला। उनसे कहा कि 13 अगस्त को वीर दुर्गादास राठौड़ की जयंती है। उस दिन प्रतिमा स्थल विकास का भूमि पूजन किया जाना अच्छा रहेगा। मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि आपका सुझाव बहुत अच्छा है।
उन्होंने तत्काल इस संबंध में घोषणा की कि 13 अगस्त को सुबह लगभग 10 बजे प्रतिमा स्थल विकास और प्रतिमा लगाने के लिए भूमि पूजन समारोह किया जाए। नगर निगम को इस कार्य के लिए सोसायटी ने पूर्ण सहयोग देने की बात कही। प्रतिनिधि मंडल को मेयर ने बताया कि लगभग डेढ़ करोड़ की लागत से गोपुर चौराहा के ग्रीन बेल्ट एरिया में प्रतिमा और स्थल विकास कार्य किए जाएंगे। प्रतिनिधिमंडल में ग्रुप के अध्यक्ष मयंक राठौर,कमल राठौर,धर्मेंद्र राठौर,रवीश राठौर, लोकेंद्र सिंह राठौर, अमित राठौर, बबलु राठौर,राकेश राठौर, सुभाष राठोर पंकज चौधरी, दीपक राठौर सतीश राठौर अमर राठौर अनिल राठौर सहित कई समाज जन मौजूद थे। सभी ने मेयर पुष्यमित्र भार्गव का आभार माना।
Source : PR