भारत विकास परिषद तिलक शाखा इंदौर द्वारा आज खंडवा रोड के आसपास के 50 से अधिक शासकीय स्कूलो के पाँच से छह हजार बच्चों को लगभग बीस हजार कॉपी, दस हजार पेन तथा खेलकूद सामग्री आदि का वितरण किया गया। इस अवसर पर वहां समर्पित शिक्षकों का सम्मान भी किया गया। साथ ही सभी स्कूलो मे वृक्षारोपण भी किया गया।
Read More : कारम डैम: त्वरित जल निकासी से बनी स्माईली, रंग लाया प्रशासन का आपदा प्रबन्धन अभियान
इस गरिमामय कार्यक्रम में परिषद के अध्यक्ष किरीट शाह व संयोजकगण संजय सपना क्षीरसागर, गजेन्द्र रंजना जैन,संजय भारती भाटे,प्रथमेश देसाई, राजमल नागर,अशोक नवोदिता पाटनी,विपिन मृदुला गर्ग, शक्ति सिंहक्तावत,अजय कामले व अन्य सदस्यों तथा सभी स्कूलो के शिक्षकगणों ने उत्साह, उमंग एवं जोश से अपनी सहभागिता दर्ज की। सदस्यों ने “हर घर तिरंगा” की शपथ लेते हुए प्रण किया कि आने वाले दिनों में सभी अपने घर पर तिरंगा फहराएंगे। वह अधिक से अधिक लोगों को इसके लिए जागरूक भी करेंगे।
Source : PR