इंदौर (Indore News) : राज्य आपदा प्रबंधन सलाहकार समिति के सदस्य डॉ निशांत खरे ने बताया कि आशंकित कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर ऑक्सीजन उत्पादन के क्षेत्र में इंदौर जिला आत्मनिर्भरता की ओर तेजी से अग्रसर है। इंदौर में 48 ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए जा रहे हैं जिनमें से 26 ऑक्सीजन प्लांट कार्यात्मक है एवं 22 ऑक्सीजन प्लांट आगामी 15 दिवस में इंस्टॉल कर दिए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि उक्त 48 ऑक्सीजन प्लांट से इंदौर 100 मेट्रिक टन ऑक्सीजन का उत्पादन कर सकेगा। इसके अलावा इंडस्ट्रियल ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए भी जिला प्रशासन द्वारा इंतजाम कर लिए गए हैं। जरूरत पड़ने पर इंदौर को जिले में स्थापित किए जा रहे हैं इंडस्ट्रियल ऑक्सीजन प्लांट के माध्यम से 40 से 50 मेट्रिक टन ऑक्सीजन भी उपलब्ध कराई जा सकेगी।
उन्होंने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान इंदौर में ऑक्सीजन की पीक डिमांड 135 मेट्रिक टन पायी गई थी जिसे देखते हुए यदि कोरोना की आशंकित तीसरी लहर आती भी है तो इंदौर ना केवल पर्याप्त ऑक्सीजन का उत्पादन सुनिश्चित कर सकेगा बल्कि अन्य जिलों को ऑक्सीजन सप्लाई भी कर सकेगा।