ग्रीन बॉन्ड (green bonds) का पब्लिक इशु जारी करने वाला इंदौर देश का पहला शहर बना

Share on:

इंदौर(Indore) : महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा मुंबई के नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) बोर्ड रूम में प्रेस कान्फेंस के माध्यम से इंदौर द्वारा पर्यावरण संरक्षण के साथ ही जारी किये जा रहे green bonds के संबंध में जानकारी दी गई। इसके पश्चात ब्रोकर मीट तथा वेबिनार के माध्यम से भी महापौर  भार्गव द्वारा ग्रीन बॉन्ड (green bonds) के पब्लिक इशु जारी करने के संबंध में जानकारी दी गई। इस अवसर पर अपर आयुक्त दिव्यांक सिंह व अन्य उपस्थित थे।

विदित हो कि इंदौर ग्रीन बॉन्ड का पब्लिक इशु जारी करने वाला इंदोर देश का पहला शहर है, जिसमें ग्रीन बॉन्ड के माध्यम से स्मार्ट इन्वेस्टमेंट किया जा सकता है, इस ब्रान्ड का मुल्य राशि रूपये 1 हजार प्रति बॉन्ड है, जिसमें इफैक्टिव कूपन रेट 8.25 प्रतिशत तथा प्रभावी वार्षिक दर 8.41 प्रतिशत है, जिसको एए प्लस व एए की रेटिंग प्राप्त बॉन्ड है, यह ग्रीन बॉन्ड दिनांक 10 फरवरी 2023 से पब्लिक के लिये जारी किये जावेगे, उक्त बॉन्ड 14 फरवरी 2023 को बंद हो जावेगे।

Also Read: IMD Alert: इन 10 जिलों में अगले 24 घंटों में होगी तेज बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Green Bonds का पब्लिक इशु

इंदौर नगर पालिक निगम द्वारा प्रस्तावित ग्रीन बांड का पब्लिक इशु

इंदौर स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट लिमिटेड के माध्यम से इंदौर नगर पालिक निगम द्वारा राशि रू. 244 करोड़ के ग्रीन बांड का पब्लिक इशू जारी किया जा रहा है। ग्रीन बांड का पब्लिक इशू होने के पश्चात इंदौर नगर पालिक निगम ऐसा करने वाला भारत का प्रथम नगरीय निकाय होगा । कोई भी आम इंसान सीधे भागीदारी करते हुए बांड कि ख़रीदी कर सकता है एवं पर्यावरण सहयोगी गतिविधियों में सहायता कर सकता है।

यह एक नगरीय वित्तीय नवाचार होने के साथ ही सौर ऊर्जा को प्रोत्साहन देने वाली गतिविधि है । जनता कि भागीदारी से जमा कुल राशि रू. 244 करोड़ से 60 मेगावाट का सौर ऊर्जा संयंत्र जलूद (जिला- खरगोन) में लगाया जाएगा, जिससे प्रतिमाह राशि रू. 4-5 करोड़ की बिजली खर्च में बचत इंदौर को होगी ।

बांड की प्रमुख विशेषताएं:

> बांड का मूल्य राशि रू. 1,000 प्रति बांड

> कूपन साइज : 8.25% अर्ध वार्षिक > परिपक्वता अवधि (मैचुरिटी) : 8 वर्ष

यह बांड चार भाग में ट्रेडेबल कोमोडिटी है, जिसकी लिस्टिंग बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में की जायेगी। ट्रेडेबल कोमोडिटी होने के कारण आमजनो (निवेशकों) को बांड के ट्रेड के माध्यम से भी लाभ होगा। इंदौर नगर पालिक निगम को ट्रेडिंग हेतु AA एवं AA* रेटिंग दी गयी है।

बांड की जानकारी 3 फरवरी से 9 फरवरी तक राष्ट्रीय स्तर पर विस्तृत प्रचार प्रसार के माध्यम से अधिक से अधिक निवेशकों को दी जायेगी। इसके अतिरिक्त प्रचार प्रसार हेतु देश के विभिन्न शहरों रोड शो का आयोजन किया जाएगा। उपरोक्त वर्णित कार्यक्रम की प्रमुख दिनाँक अग्रलिखित हैं।

06 फरवरी 2023 मुंबई में रोड शो, निवेशकों के साथ बैठक एवं वेबिनार
08 फरवरी 2023 इंदौर में रोड शो, निवेशकों के साथ बैठक एवं वेबिनार
08-09 फरवरी 2023 :राष्ट्रीय स्तर पर विस्तृत प्रचार प्रसार
10 फरवरी 2023 : पब्लिक इशू क्रय हेतु खुलेगा
11-14 फरवरी 2023 :पब्लिक इशू क्रय हेतु खुला रहेगा
14 फरवरी 2023 : पब्लिक इशू निवेशकों हेतु बंद

Also Read: मध्यप्रदेश के लिये 13 हजार 607 करोड़ का रेल बजट आवंटन, सीएम शिवराज ने रेल मंत्री को दिया धन्यवाद