इंदौर बावड़ी हादसा: पुलिस कमिश्नर, कलेक्टर सहित सभी वरिष्ठ अधिकारी मोके पर मौजूद, रेस्क्यू कार्य जारी

ashish_ghamasan
Published on:

इंदौर। इंदौर के स्नेह नगर में स्थित एक मंदिर में कुआं धस गया है जिसमे कम से कम 50 लोग कुएं में गिर गए है। 1 की मौत हो गई है। इंदौर पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर मोके पर पहुंच गए है और रेस्क्यू कार्य जारी है। बता दे कि, थाना जूनी इन्दौर के पटेल नगर के शिव मंदिर में कुएं की जमीन धंसने से करीब 50 लोग कुएं में गिर गए है।

महापौर सहित सारे MIC हादसा स्थल पर पहुँच रहे है। बावड़ी में गिरे लोगों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। हादसे के बाद भी काफी देर तक मौके पर फायर बिग्रेड, एम्बुलेंस और 108 गाड़ियां नहीं पहुंची। जिस वक्त हादसा हुआ, उस वक्त मंदिर में कन्याभोज चल रहा था।

हादसे में कुछ बच्चियों के भी गिरने की बात सामने आई है। हादसे के बाद भी बावड़ी के आसपास की जमीन लगातार धंस रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर और आला आधिकारी मौके पर पहुंचे है। यह हादसा बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में हुआ है। लोग छज्जे पर बैठे थे। इस दौरान ऊपर की जमीन धंस गई। रामनवमी होने के कारण सुबह से मंदिर में बहुत अधिक भीड़ थी।

Also Read – कोरोना ने तोड़ा 6 महीने का रिकॉर्ड, एक दिन में आए इतने ज्यादा केस, पढ़ें ताजा अपडेट

मौक़े पर पुलिस कमिश्नर और कलेक्टर सहित अन्य सभी वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस के अधिकारी मौजूद है। तत्परता से राहत एवं बचाव कार्य सुनिश्चित किया जा रहा है। एम्बुलेंस एवं अन्य सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है। फायर ब्रिगेड स्वास्थ्य विभाग का अमला भी तैनात किया गया है। हादसे की सूचना मिलने पर क्षेत्रीय विधायक आकाश विजयवर्गीय व पूर्व मंत्री जीतू पटवारी भी मौके पर पहुंच गए हैं।