Indore: बार चुनाव ने थामी सबकी सांसे, 29 सितंबर को होगी परिणामों की घोषणा

Share on:

इंदौर उच्च न्यायालय बार चुनाव अंतिम दौर मे पहुंच गया है। माहौल रहस्य से भरा हुआ है। मतदाता वोट देते वक्त प्रत्याशी को हर ओर से परखने के बाद निर्णय लेंगे। उच्च न्यायालय का अध्यक्ष सचिव दबंग हो साथ ही बुद्धिमानी से अधिवक्ताओं के हित की बात पटल पर रखता हो। ऐसी आम चर्चा है। अध्यक्ष पद पर पुराने अध्यक्ष सूरज शर्मा घनश्याम यादव और अमर सिंह राठौर हाथ जोड़कर मत समर्थन मांग रहे हैं। तीनों उम्मीदवार अपने अपने स्थान पर वर्चस्व रखते हैं।

Must Read- इंदौर में आयोजित होगा राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान एवं अलंकरण समारोह

सचिव पद के लिए जी. पी. सिंह के लगातार मुलाकात करने की परंपरा उनके लिए बेहतर साबित हो सकती है। उपाध्यक्ष पद पर हार जीत का फासला लंबा होने की सम्भावना है। सह सचिव के पांच उम्मीदवारों में सभी उंगलियों अब तक बराबर नज़र आ रही हैं यह सबसे कठिन मुकाबला है। चुनाव समिति के अनुसार अब तक उम्मीदवार अपने नामों के आगे जो कुछ संशोधन चाहते हैं उसे समिति के निर्णय से अंतिम रूप दे दिया गया है। अब मतदान की तैयारी है।

बैठक में मनोज द्विवेदी तथा सहायक चुनाव अघिकारी सुदर्शन जोशी मनीष सांखला राघवेन्द्र सिंह बैस निशित विर्शड मनीष गडकर नीरज गौतम अपूर्व जैन शशांक जैन नीरज सराफ अर्चना महेश्वरी सुषमा शर्मा उपस्थित थे। चुनाव परिणाम 29 सितंबर रात को ही घोषित होंगे यह बात द्विवेदी के हवाले से मीडिया प्रभारी एडवोकेट नीरज गौतम ने बताई।