Indore : बड़े ताई (शालिनी ताई मोघे) की 12वीं पुण्यतिथि पर बाल निकेतन संघ परिवार ने व्याख्यान का किया आयोजन

Share on:

इंदौर । शहर में शिक्षा के माध्यम से समाजसेवा की अलख जगाने वाली पद्मश्री स्व. शालिनी ताई मोघे (बड़े ताई) की 12वीं पुण्यतिथि पर बाल निकेतन संघ परिवार द्वारा व्याख्यान का आयोजन किया जा रहा है। बड़े ताई को श्रद्धांजलि अर्पित करने की भावना से हो रहे इस आयोजन की शुरुआत 30 जून को सुबह 11:30 बजे से होगी। व्याख्यान में मुख्यवक्ता के रूप में पद्मश्री  महेश शर्मा, शिवगंगा झाबुआ उपस्थित रहेंगे। यह आयोजन पागनिसपागा स्थित बाल निकेतन संघ में ही होगा।

स्व. शालिनी ताई मोघे (बड़े ताई) की 12वीं पुण्यतिथि कार्यक्रम के बारे में बाल निकेतन संघ की डॉ. नीलिमा अदमने ने बताया कि- बड़े ताई को श्रद्धांजलि अर्पित करने की भावना से उनकी पुण्यतिथि पर बाल निकेतन संघ परिवार प्रति वर्ष कार्यक्रम आयोजित करता रहा है और साथ ही उनसे जुड़ी बातें और किस्सों को याद कर और जीवन के प्रति उनके जो मूल्य और संस्कार थे उन्हें जीवन में उतारने की प्रेरणा दी जाती हैl इसी कड़ी में इस बार पद्मश्री  महेश शर्मा, शिवगंगा झाबुआ को आमंत्रित किया गया हैl

आगे डॉ. अदमने ने बताया कि- पद्मश्री महेश जी आदिवासियों के उद्धार के लिए उनके बीच रहे, उन्होंने महसूस किया कि मानवता के उच्चतम मूल्यों के साथ रहने वाला समुदाय पीड़ित है और उसे पिछड़ा, असभ्य और यहां तक कि ‘आदिवासी’ माना जाता है। आदिवासियों के लिए जल संकट सबसे तनावपूर्ण दर्द था। गंगा को पृथ्वी पर लाने के राजा भगीरथ के प्रयास से प्रेरणा लेते हुए – झाबुआ की धरती माता की प्यास बुझाने के लिए एक स्वैच्छिक गैर-लाभकारी संगठन ‘शिवगंगा’ की शुरुआत हुई। ऐसे सामाजिक क्रांतिकारी पद्मश्री महेश जी बड़े ताई की पुण्यतिथि पर हमारे बीच उपस्थित रहेंगे।

Source : PR