इंदौर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज प्रदेश के शहडोल जिले में राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन-2023 का राष्ट्रीय स्तर पर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रतीकात्मक रूप से आयुष्मान कार्डों का वितरण किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री जी द्वारा राष्ट्रीय स्किल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन कार्यक्रम के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए पात्र हितग्राहियों को किस प्रकार से लाभ प्राप्त होगा, इसके संबंध में भी जानकारी दी गई।
इंदौर में इस कार्यक्रम का विभिन्न स्थलों पर लाइव प्रसारण किया गया। मुख्य कार्यक्रम रविन्द्र नाट्यगृह में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, विधायकगण महेंद्र हडिया, रमेश मेंदोला तथा आकाश विजयवर्गीय, गौरव रणदिवे, नंदकिशोर पहाड़िया, कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एस. सैत्या सहित अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधिगण तथा बड़ी संख्या में डॉक्टर्स एवं हितग्राही उपस्थित थे।
इस अवसर पर मंत्री सिलावट, सांसद लालवानी, विधायकगण एवं अन्य उपस्थित अतिथियों द्वारा शहर के पात्र हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड का प्रतीकात्मक रूप से वितरण किया गया।
राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत रविंद्र नाट्यगृह के साथ ही इंदौर शहर के शिक्षक नगर, खालसा कॉलेज परिसर, महाराणा प्रताप सभागृह, खाती समाज धर्मशाला, ज्ञान गंगा परिसर, स्कीम नंबर 78, साकेत नगर झोन, प्रगति नगर, हवा बंगला, द्रविड़ नगर, टेकचंद धर्मशाला, मोनी बाबा आश्रम सांवेर रोड, मुसाखेड़ी, बंगाली चौराहा में भी कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया तथा अतिथियों द्वारा पात्र हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किये गये।