Indore : विधायक के नेतृत्व में आयोजित होगी अयोध्या यात्रा, शामिल होंगे 600 नागरिक

Suruchi
Published on:
sanjay shukla

इंदौर(Indore): हनुमान जयंती के अवसर पर कल शनिवार को इंदौर से 600 नागरिकों का दल भगवान राम लला के दर्शन के लिए अयोध्या जाएगा। इन नागरिकों के द्वारा विधायक संजय शुक्ला के नेतृत्व में अयोध्या यात्रा की जाएगी। विधायक शुक्ला के द्वारा हर महीने अपने विधानसभा क्षेत्र के 1 वार्ड के 600 नागरिकों को अयोध्या की यात्रा करवाई जा रही है। इस कड़ी में अब बारी वार्ड क्रमांक 6 की है। इस वार्ड के 600 नागरिक कल हनुमान जयंती के मौके पर रामलला के दर्शन के लिए रवाना होंगे।

Read More : हनुमंतवाड़ा से गुलशन होगा Indore का रणजीत हनुमान मंदिर, प्रातः 6 बजे होगी आरती

कल सुबह 10:00 बजे श्री राम मंदिर पच कुइयां में सभी नागरिक एकत्र होंगे। वहां पर भगवान राम का और हनुमान जी का पूजन किया जाएगा। इसके बाद में पंचकुइया से शोभायात्रा के रूप में सभी नागरिक रेलवे स्टेशन के लिए रवाना होंगे। स्टेशन से इन नागरिकों के द्वारा अयोध्या के लिए कूच किया जाएगा। विधायक शुक्ला के द्वारा आयोजित की जा रही इस यात्रा में सभी यात्रियों के आने-जाने ठहरने खाने-पीने घूमने की व्यवस्था की गई है। लगातार हर महीने इस तरह की यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।

Read More : Khargone Curfew Update: तीन दिन बाद मिली कर्फ्यू में ढील, सिर्फ महिलाओं मिलेगी इजाजत

अब जुलाई से काशी यात्रा भी

विधायक शुक्ला ने बताया कि हर महीने चल रही इस यात्रा में थोड़ा रद्दोबदल किया जा रहा है। इस परिवर्तन के अनुसार जुलाई महीने से जाने वाली यात्रा में यात्रियों को अयोध्या में रामलला के दर्शन के साथ ही काशी में काशी पति विश्वनाथ के दर्शन भी होंगे। यह यात्रा अयोध्या से वाराणसी पहुंचेगी और वहां पर दर्शन करने के उपरांत यात्री वापस इंदौर आएंगे।