Indore : माउंट लिट्रा स्कूल में डॅाक्टर्स डे पर जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

Share on:

इंदौर(Indore) : आमतौर पर ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में बच्चों के दांतों में कई समस्याएं देखने को मिलती है। सही समय पर सही मार्गदर्शन न मिल पाने के कारण यह समस्या बच्चों में बढ़ती जाती है। माउंट लिट्रा जी स्कूल में डॅाक्टर्स डे के अवसर पर दांतों की बीमारी को लेकर एक विशेष जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर इंडेक्स ग्रुप के चेयरमैन सुरेश सिंह भदौरिया, माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल के चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया एवं माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल के सीईओ रुपेश वर्मा,प्राचार्य श्याम अग्रवाल ने सभी डॅाक्टर्स को डॅाक्टर्स डे की बधाई दी। स्कूल में जागरूकता शिविर की सभी ने सराहाना की।

Read More : Jio का धमाकेदार ऑफर, अब एक रिचार्ज में मिलेगा दो साल तक अनलिमिटेड डेटा और कॉल्स, साथ ही फोन….

दांतों से जुड़ी समस्या में लापरवाही न करें

शिविर में आर्थोडॅान्टिक ट्रीटमेंट के बारे में जानकारी दी गई। इसमें डॉ.हिमांशु कानूनगो, डॉ मुकेश गुप्ता, डॉ कृतिका मिश्रा,डॅा.रंजनमणि त्रिपाठी के साथ इंडेक्ट इंस्टीट्यूट आफ डेंटल साइंस के विद्यार्थियों ने भी हिस्सा लिया। डॅा.कृतिका मिश्रा ने बताया कि इंडियन आर्थोडॅान्टिक सोसायटी और मप्र आर्थोडॅान्टिक स्टडी ग्रुप द्वारा बच्चों को डू इट यूअर सेल्फ आनलाइन अलाइनर के दुष्प्रभाव के बारे में बताया।

Read More : Maharashtra : महाविकास अगाडी ने उतारा विधानसभा स्पीकर प्रत्याशी, साथ ही चुनाव पर लगाए प्रश्नचिन्ह

इसमें बच्चों को बताया गया कि टेढ़े मेढ़े दांतों का समय पर सही एमडीएस आर्थोडॅान्टिक डॅाक्टर से ही इलाज करना चाहिए। दांतों से जुड़ी किसी भी समस्या में लापरवाही करना हमारे लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है। उन्होंने कहा कि लाइफस्टाइल में खासतौर पर बच्चों को हाइजिन का विशेष ध्यान रखना चाहिए। कभी भी जल्दबाजी में खाना खाने के साथ दांतों की उचित देखभाल का भी ध्यान रखना चाहिए।

Source : PR