इंदौर। कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने सडक हादसे में सफाई कर्मी महिला की मौत को दुखद घटना बताया है। उन्होंने मांग की है कि मृत सफाई कर्मी के परिजनों को 50 लाख रुपए का मुआवजा तथा उनके आश्रितों में से किसी एक व्यक्ति को अनुकंपा नियुक्ति दी जाए। इसके साथ ही इंदौर शहर में सफाई करने का प्रातः काल का समय परिवर्तित किया जाए।
शुक्ला ने आज की घटना को अत्यंत दुखद बताया है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में इंदौर ने स्वच्छता में जो नाम कमाया है उसके पीछे सबसे बड़ा कारण सफाई कर्मियों का परिश्रम और त्याग है। इनके द्वारा सही समय पर जाकर हर मौसम में जिस तत्परता के साथ काम किया जा रहा है उसी ने इंदौर को गौरव दिलाया है। ऐसे में सफाई कर्मी अमर लता गौहर की मौत की घटना दुखद है। निश्चित तौर पर इस तरह की घटना की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है।
उन्होंने नगर निगम आयुक्त से आग्रह किया है कि मृत सफाई कर्मी के परिजनों को 50 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाए तथा उसके आश्रित किसी एक व्यक्ति को अनुकंपा नियुक्ति दी जाए । इसके साथ ही शुक्ला ने निगम आयुक्त से आग्रह किया है की सफाई कर्मियों का सुबह का काम करने का समय जो की 5 बजे का है उसे शीत ऋतु और कोहरे की स्थिति को देखते हुए परिवर्तित करते हुए 7:00 बजे से किया जाए।