Indore : आचार संहिता हटते ही एक्शन में नगर निगम, अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध शुरू हुई कार्रवाई

Deepak Meena
Published on:

Indore News : मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं और प्रदेश को नया मुख्यमंत्री मिल चुका है। इसके साथ ही आचार संहिता भी हट गई है। इसके साथ ही एक बार फिर देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में नगर निगम ने कमान संभाल ली है, वहीं अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है।

दरअसल, सड़कों पर सामान रख अतिक्रमण करने वाले लोगों को समझाइश दी जा रही है। इसको लेकर इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव और नवनिर्वाचित विधायक गोलू शुक्ला सड़क पर उतरे हैं और लोगों को अतिक्रमण न करने को लेकर समझाइश दे रहे हैं।

इतना ही नहीं लोगों को यह भी समझाइश दी जा रही है कि आदेशों का पालन नहीं किया जाता है तो नगर निगम की टीम बाहर रखे सामान को उठाकर ले जाएगी और उचित कार्रवाई करेगी। गौरतलब है कि, चुनाव से पहले भी नगर निगम के अमले द्वारा लगातार अतिक्रमण कर रहे लोगों को समझाइश और कार्रवाई की जा रही थी।

बता दें कि, इस संबंध में इंदौर नगर निगम द्वारा शहर के सबसे ज्यादा कन्जेस्टेड और ट्रैफिक वाले इलाके शीतला माता बाजार, राजवाड़ा, बजाज खाना चौक सहित अन्य स्थानों पर उचित कार्रवाई की और बाहर रखे सामानों को अंदर रखने की दुकानदारों से बात कही। यदि इसके बाद भी नियमों का पालन नहीं किया जाता है तो उचित कार्रवाई की जाएगी।