Indore: इंदौर से बुधनी तक रेल लाइन भूमि अधिग्रहण को मंजूरी, जानें किसको कितना होगा फायदा

bhawna_ghamasan
Published on:

Indore: इंदौर से बढ़नी तक रेलवे लाइन बिछाने के लिए जमीन का रास्ता साफ किया गया है। केंद्र सरकार ने इस रेल परियोजना के लिए इंदौर-देवास और सीहोर से भूमि अधिग्रहण का फाइनल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

इंदौर जिले में इसके लिए 123.50 हेक्टेयर निजी जमीन अधिग्रहित की जाना है। इसके लिए किसानों को मुआवजा राशि जारी की जाएगी। तीन महीनों में निजी जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी कर रेलवे मार्च से निर्माण कार्य शुरू कर देगा इसके लिए रेलवे ने टेंडर तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

आपको बता दें, इंदौर से बुधनी के बीच 200 किलोमीटर के इस लाइन के बीच में से इंदौर से जबलपुर की दूरी कम हो जाएगी, क्योंकि भविष्य में इटारसी से आगे जबलपुर तक नेटवर्क बिछाया जाना है। इंदौर-बुधनी रेल लाइन बचने के बाद इंदौर से जबलपुर की दूरी 68 किलोमीटर कम हो जाएगी।

इतना ही नहीं इंदौर से बुधनी के बीच रेल सेवा शुरू हो जाने के बाद खातेगांव, कनौद और हरदा से इंदौर से रेल संपर्क जुड़ जाएगा। कनौद जिनिंग का प्रमुख केंद्र है। रेल मार्ग के कारण कनौद के व्यापार में बढ़ोतरी होगी। इस क्षेत्र के लोगों के लिए भी इंदौर आना आसान हो जाएगा।