इंदौर 01 अगस्त, 2021
राज्य शासन द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशानुसार इंदौर जिले में भी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अंतर्गत 07 अगस्त 2021 को अन्नोत्सव का आयोजन किया जायेगा। यह उत्सव प्रत्येक उचित मूल्य दुकान मनाया जायेगा। कलेक्टर मनीष सिंह ने उक्त आयोजन की तैयारियों एवं संचालन संबंधित पर्यवेक्षण हेतु उचित मूल्य दुकानवार नोडल अधिकारी नियुक्त किये है। नोडल अधिकारी द्वारा संबंधित उचित मूल्य दुकान का पर्यवेक्षण कर आयोजन हेतु सभी आवश्यक तैयारियां कराई जाएगी। उचित मूल्य दुकान पर उपस्थित हो कर अन्नोत्सव कार्यक्रम का संचालन किया जायेगा।
नोडल अधिकारी द्वारा आयोजन दिवस से पूर्व उचित मूल्य दुकान का पर्यवेक्षण कर आयोजन हेतु सभी आवश्यक तैयारियां 04 अगस्त 2021 तक सुनिश्चित कराई जाएगी। किसी भी प्रकार की कमी अथवा समस्या होने पर क्षेत्रीय कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी (झोनल अधिकारी) से संपर्क कर निराकरण कराया जायेगा। उक्त अधिाकारियों द्वारा 07 अगस्त 2021 को प्रातः 8 बजे उचित मूल्य दुकान पर सभी व्यवस्थाएं कराई जाएगी। हितग्राहियों को व्यवस्थित रूप से बैठाकर तिलक लगाकर उनका सम्मान किया जाएगा। निर्धारित समय अनुसार कार्यक्रम प्रारंभ कर उसका संचालन किया जाएगा ।
माननीय प्रधानमंत्रीजी व मुख्यमंत्रीजी के टी.वी. पर प्रसारित कार्यक्रम को दिखाने के व्यवस्था की जायेगी। प्रसारण समाप्त होने के उपरांत चयनित हितग्राहियों को व्यवस्थित ढंग से थैलों में खाद्यान्न प्रदाय करवाकर उन हितग्राहियों की सूची जिला आपूर्ति नियंत्रक कार्यालय की ई-मेल आईडी foodoffind@mp.gov.in पर भी आयोजन दिवस को ही कार्यक्रम समाप्त होने के उपरांत प्रेषित की जायेगी तथा हार्डकॉपी क्षेत्रीय कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को उपलब्ध कराई जाएगी । कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने निर्देश दिये है कि आयोजन स्थल पर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित कराया जाए।