Indore : संस्था सार्थक के कार्यक्रम में शामिल होंगे आनंद कुमार सुपर 30, शिक्षकों से होंगे रूबरू

Share on:

Indore: भारत यदि विश्वगुरु के पद पर लंबे समय तक प्रतिष्ठित रहा और आज भी यदि पूरा विश्व उसी की ओर आशा भरी दृष्टि से निहारता है, तो उसके पीछे सबसे बड़ा कारण है यहां के शिक्षकों का शुचितापूर्ण आचरण एवं ज्ञान के प्रति समर्पण।

नए भारत के निर्माण में शिक्षकों की भूमिका और भागीदारी को रेखांकित करने के लिए संस्था सार्थक पुनः एक अभिनव पहल कर रही है। रविवार 11 जून को प्रातः 9:30 बजे से 11:00 तक गांधी हाल में सुपर-30 पटना के संस्थापक पद्मश्री से सम्मानित आनंद कुमार शहर के शिक्षकों से रूबरू होंगे।

आयोजक दीपक जैन “टीनू” ने बताया कि इस कार्यक्रम में विशेष रूप से स्कूलों, कॉलेजों और कोचिंग संस्थानों के प्राचार्यो, संचालकों और शिक्षकों को आमंत्रित किया गया।