इंदौर जो संकल्प लेता है वो सदैव ही पूरा करता है- मंत्री ठाकुर

Akanksha
Published on:

इंदौर 23 अगस्त, 2021

इंदौर में 25 एवं 26 अगस्त को होने वाले दो दिवसीय कोरोना टीकाकरण महाअभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई है। जिला प्रशासन तथा जनप्रतिनिधियों द्वारा हर स्तर पर बैठक कर अभियान को सफल बनाने के लिये प्रयास किये जा रहे है। इसी तारतम्य में आज रविन्द्र नाट्य गृह में महू एवं राऊ विधानसभा क्षेत्र के नगर परिषद तथा ग्राम स्तरीय क्राइसेस मैनेजमेंट समितियों के सदस्य तथा ग्राम पंचायत स्तर पर गठित दीनदयाल अंत्योदय समिति के सदस्यों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर, पूर्व विधायक राजेश सोनकर, पूर्व आईडीए अध्यक्ष मधु वर्मा, कलेक्टर मनीष सिंह, अपर कलेक्टर पवन जैन तथा अपर कलेक्टर अजयदेव शर्मा उपस्थित रहे।

बैठक में मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि इंदौर जिला ना केवल प्रदेश बल्कि देशभर में उसके द्वारा लिये गये संकल्पों को पूरा करने के लिये विख्यात है। अब फिर से समय आ गया है कि इंदौर को कोरोना मुक्त बनाने के लिये 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों का शत-प्रतिशत टीकाकरण का संकल्प लिया जाये। उन्होंने कहा कि जिले में आयोजित होने वाले दो दिवसीय टीकाकरण महाअभियान को हमे जनभागीदारी एवं जनसहयोग के माध्यम से सफल बनाना है। उन्होंने क्राइसेस मैनेजमेंट समिति के सदस्यों से अनुरोध किया कि वे ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीकाकरण कराने के लिये प्रेरित करें।

मंत्री ठाकुर ने कहा कि टीकाकरण ही कोरोना से बचाव का एकमात्र उपाय है। इसलिये टीकाकरण महाअभियान 2.0 में शामिल होकर शासन एवं प्रशासन का सहयोग करें। जिन्हें कोविड का टीका लग चुका है वे अन्य व्यक्तियों को टीका लगाने के लिये प्रोत्साहित करें तथा जिन्हें कोविड टीके का दूसरा डोज ड्यू है वे भी महाअभियान के दौरान टीकाकरण केन्द्रों पर जाकर कोविड टीके का दूसरा डोज अवश्य लगवाये।

उल्लेखनीय है कि आज रविन्द्र नाट्य गृह में कोविड टीकाकरण महाअभियान के दूसरे चरण में जनसहयोग हेतु विधानसभा क्षेत्रवार अगल-अगल सत्रों में वार्ड स्तर एवं ग्राम स्तरीय क्राइसेस मैनेजमेंट समिति के सदस्यों की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान जनप्रतिनिधियों एवं जिला प्रशासन द्वारा समिति के सदस्यों को सक्रिय भूमिका निभाकर महाअभियान को सफल बनाने के लिये प्रेरित किया गया।