Indore: विजय दिवस महोत्सव के उपलक्ष्य में होगा अखिल भारतीय कवि सम्मेलन

Share on:

Indore: “संस्था शहादत को नमन” एवं पावागढ़ धाम सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में भारतीय सैना के शौर्य एवं पराक्रम को समर्पित विजय दिवस महोत्सव 8 नवम्बर 2021 से हिन्दू नववर्ष गुड़ी पड़वा 2 अप्रैल 2022 तक बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा। जिसमे मुख्य रुप से नृत्य, गरबा, गायन, वादन, ओपन माइक, (काव्यपाठ) एवं टैलेन्ट शो में प्रतियोगिताएं विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थीयों के साथ-साथ आमजन हेतु भी आयोजित की जायेगी।

महोत्सव में श्री मद भागवत कथा, रामकथा, शिवपुराण, नानीबाई को मायरो, भजन संध्या सहित स्टार म्यूजिकल नाइट, अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं शहादत को नमन तथा सैनिक सम्मान समारोह आयोजित किये जायेंगे। यह महोत्सव 1971 के भारत-पाकिस्तान के युध्द में भारत की ऐतिहासिक एवं निर्णायक जीत जिसमें महाकायर जर्नल नियाजी द्वारा 93 हजार सैनिकों के साथ 16 दिसम्बर 1971 को आत्मसमर्पण किया गया। इस दिन 16 दिसम्बर को प्रतिवर्ष पूरे भारत वर्ष में यह विजय दिवस के रुप में मनाया जाता है।

किन्तु पूर्व नौसेना अधिकारी श्री ओपी यादव जी द्वारा विद्यार्थियों में भारतीय सेना में कॅरियर के प्रति रुचि जाग्रत करने एवं हमारी सैना की शौर्य गाथा से अवगत कराने तथा अमर शहीदों को श्रधान्जली देने हेतु यह आयोजन करीब तीन से चार माह तक विभिन्न शिक्षण संस्थानों एवं सार्वजनिक स्थलों पर देश भक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम आयोजित कर मनाया जाता है। विद्यार्थीयो के लिए प्रतिभा खोज परिक्षा भी आयोजित की जाती है एवं समस्त प्रतिभागियों को लक्की ड्रा के द्वारा टीवीएस स्कूटी सहित 101 आकर्षक पुरुस्कार एवं शेष समस्त प्रतिभागियों को विशेष पुरुस्कार प्रदान किये जाते है।

ALSO READ: Indore: खजराना गणेश मंदिर में भट्ट परिवार का नहीं होगा एकाधिकार

इस वर्ष इस महोत्सव में मुख्य रूप से 16 दिसम्बर को भारतीय विजय दिवस पर राजबाड़ा पर, 19 दिसम्बर को हंस दास मठ पीलिया खाल बड़ा गणपति इंदौर पर तथा 15 जनवरी 2022 आर्मी डे, 23 जनवरी को नेताजी सुभाषचंद्र बास जंयती, 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस, 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस व 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस, 5 फरवरी बसंत पंचमी, 14 फरवरी अंतर्राष्ट्रीय प्रणय दिवस, तथा 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के साथ समापन 2 अप्रैल हिन्दू नववर्ष गुड़ी पड़वा पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन व विभिन्न सांस्कृतिक आयोजन किये जायेंगे। जिसमें म्युजिक नाइट, कवि सम्मेलन, शहादत को नमन, सैनिक सम्मान समारोह के साथ मैगा लक्की ड्रा के द्वारा टीवीएस स्कूटी मोपेट सहित 101 आकर्षक पुरुस्कार एवं विजय दिवस के सभी शेष प्रतिभागीयों को निश्चित इनाम दिये जायेंगे।

कवि सम्मेलनों में देश के ख्यात कविगण जैसे गुरूवर श्री सत्यनारायणसत्तन जी, ओमपाल जी निडर, आशोक नागर (संचालक), गिरेन्द्र सिंह भदौरिया प्राण, प्रो. राजीव शर्मा, दिनेश दिग्गज, देवकृष्ण व्यास, मदन मोहन समर, धूमकेतू, पंवार राजस्थानी, जगदीश सेन, कुलदीप रंगीला, सफर जौनपुरी, सहीत 50 से अधिक श्रेष्ठ कविगण काव्यपाठ करेंगे।

पूर्व नौसेना अधिकारी ओपी यादव ने अपनी धर्मपत्नी स्व. मंजू यादव एवं एक मात्र सुपुत्र स्व. अक्षय यादव की स्मृति में सीताराम आश्रम पंचमुखी हनुमान टेकरी, सूपर काॅरिडोर पर मां कालिका का मंदिर निर्माण कर 25 अक्तूबर 2020 को माता की प्राण प्रतिष्ठा, नव चंडी यज्ञ एवं विशाल भंडारे के साथ की गयी। तब से लगातार एवं स्थान को पावागढ़ धाम के नाम से प्रचारित किया गया। अभी तक श्री ओपी यादव द्वारा भारतीय नौसेना से प्राप्त पेंशन एवं कम्पयूटर शिक्षण संस्थान “यूनिक स्कील डेवलपमेंट सेन्टर एवं डिफेंस अकेडमी” (पावर्ड बाय एनआईसीटी) से अर्जित आय के द्वारा 11 लाख से अधिक राशी का खर्च मंदिर निर्माण, एवं पावागढ़ धाम के विकास एवं प्रचार-प्रसार पर कर चूके है।

आश्रम के विकास के साथ साथ आश्रम पर गौशाल, पाठशाला (स्कील डेवलपमेंट सेन्टर), एवं सौंदर्यीकरण कार्य हेतु 51 लाख रुपये की सहयोग राशी मात्र 11 रूपये आमजन से संग्रह करने का लक्ष्य बसंत पंचमी तक पूर्ण करने का रखा है। इसमें भी श्री ओपी यादव द्वारा 11 लाख रूपये का अपनी ओर से सहयोग दिया जायेगा। कम से 11 रूपये का सहयोग सभी से अपेक्षित है, 101 रूपये का सहयोग देने वाले को उपहार योजना कूपन, 1100 रूपये का सहयोग देने वाले को उपहार कूपन के साथ आजीवन सदस्यता तथा 11 हजार रूपये का सहयोग देने वाले को उपहार कूपन के कार्यकारिणी समिति में सम्मिलित किया जायेगा। बसंत पंचमी को नवीन समिति पावागढ़ धाम सेवा समिति का गठन, नव निर्माण का शुभारम्भ तथा 51 जोडो का सर्वजातिय सामुहिक विवाह, विशाल भंडारा के साथ रंगारंग कार्यक्रम आयोजित कर किया जाना प्रस्तावित है। विजय दिवस महोत्सव का समापन 2 मार्च गुड़ी पड़वा पर होगा।