Indore : सभी सरकारी कार्यालय साफ-सफाई के साथ होंगे सुव्यवस्थित, प्रतिदिन मनाया जाएगा CM हेल्पलाइन दिवस

Share on:

इंदौर : इंदौर जिले में सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण के लिए इस माह प्रतिदिन सीएम हेल्पलाइन दिवस मनाया जाएगा। इसके तहत सभी विभागों के अधिकारी अपने कार्यालयों में लंबित सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का विशेष रूप से निराकरण प्राथमिकता के साथ सुनिश्चित करेंगे। साथ ही जिले में सभी शासकीय कार्यालयों को सुव्यवस्थित तथा साफ-सुथरा करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी स्वयं किसी भी कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण कर इस कार्य को देखेंगे।

यह जानकारी आज यहां कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी की अध्यक्षता में संपन्न हुयी समय-सीमा के पत्रों के निराकरण(टीएल) की बैठक में दी गयी। बैठक में अपर कलेक्टर श्री अभय बेड़ेकर, श्री अजय देव शर्मा, श्री राजेश राठौर, श्रीमती सपना लोवंशी, श्री आर.एस. मण्डलोई सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे। बैठक में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने सीएम हेल्पलाइन के तहत दर्ज जन समस्याओं संबंधी आवेदनों के निराकरण की विभागवार प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि सीएम हेल्पलाइन के तहत दर्ज आवेदनों का अधिक से अधिक निराकरण सुनिश्चित किया जाए।

सभी अधिकारी इस माह इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ करें। उन्होंने निर्देश दिए कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों के लिए संचालित आवास गृह योजना के तहत आवेदन स्वीकृति में विलंब करने वाले महाविद्ययालयों के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि सभी शासकीय कार्यालयों को सुव्यवस्थित बनाए जाए। विशेष साफ-सफाई की जाए। कार्यालयों को पूर्ण रूप से साफ-सुथरा रखा जाए। कार्यालय के अंदरूनी हिस्से में खाली स्थान पर पौधे लगाए जाए। बाहरी हिस्से में भी जगह होने पर पौध-रोपण जरूर करें। उन्होंने कहा कि कार्यालय में आने वाले नागरिकों के लिए बैठने, पेयजल आदि की पर्याप्त व्यवस्था रखी जाए। वे स्वयं किसी भी कार्यालय का निरीक्षण कर यह कार्य देखेंगे।