इंदौर: रक्षाबंधन का त्यौहार 30 अगस्त बुधवार को मनाया जाएगा। जिसको लेकर अभी से ही बहनों ने तैयारी कर ली है। रक्षाबंधन बहनों का त्योहार रहता है। ऐसे में सभी अपनी बहनों के लिए कुछ ना कुछ उपहार लेकर उनसे बाकी बनवेट हैं। ऐसे में अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड (एआईसीटीएसएल) इंदौर के बोर्ड द्वारा बहनों को बड़ा तोहफा दिया गया है।
बता दें कि, रक्षाबंधन के दिन बहनों के लिए फ्री में सिटी बस चलाई जाएगी। यह बहनों के लिए राखी का उपहार है, जो कि एआईसीटीएसएल की तरफ से दिया गया है। आपको बता दें कि, पिछले वर्ष भी बहनों के लिए रक्षाबंधन पर सिटी बस निशुल्क चलाई गई थी। इस वर्ष भी सिटी बस, आई बस, इलेक्ट्रॉनिक बस में महिलाओं को निशुल्क सफर करने को मिलेगा।
इस विषय में जानकारी देते हुए इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं एआईसीटीएसएल बोर्ड के उपाध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा ने घोषणा करते हुए कहा कि रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर बहनों को निश्शुल्क यात्रा का उपहार दिया जा रहा है। बहनें रक्षाबंधन पर शहर में संचालित बसों में निशुल्क यात्रा कर सकेंगी।
गौरतलब है कि, इंदौर में 400 बसों में प्रतिदिन सवा लाख महिलाएं, युवतियां ओर छात्राएं सफर करती हैं। सभी बसों में रोजाना ढ़ाई लाख लोग सफर करते हैं। 340 के करीब सिटी बस, 40 इलेक्ट्रिक और 20 के करीब आईबस शहर में संचालित होती हैं।