Indore : समग्र जैन समाज की अहिंसा संकल्प रैली 2 को आयोजित

Share on:

इंदौर। जैन धर्म के 24 वे तीर्थंकर , अहिंसा पथ प्रदर्शक भगवान महावीर की 2622 वी जन्म जयंती 3 अप्रैल को देश भर में हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी । महावीर जयंती की पूर्व बेला पर 2 अप्रैल को दिगम्बर जैन समाज सामाजिक संसद की पहल पर समग्र जैन समाज द्वारा अहिंसा संकल्प रैली का आयोजन होगा। उक्त जानकारी देते हुए सामाजिक संसद अध्यक्ष नरेंद्र वेद , प्रवक्ता मनीष अजमेरा एवम रेली संयोजक युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष महावीर जैन ने बताया की दादा रतन पाटोदी चौराहा (सुपर कॉरिडोर चौराहा ) से 2 अप्रैल को प्रातः 9:30 बजे वाहन रेली प्रारंभ हो कर कालानी नगर, बड़ा गणपति, गोराकुन्ड, राजवाड़ा से होती हुई गांधी प्रतिमा पर पहुचेगी। जहा रेली समापन पर समाज जनों द्वारा शपथ ली जाएगी।

Also Read : Indore : बेलेश्वर मंदिर दुर्घटना पर मानवाधिकार आयोग ने लिया संज्ञान, एक माह में मांगा जवाब

नकुल पाटोदी व पिंकेश टोंग्या ने बताया की समाज श्रेष्ठियों द्वारा रेली समापन पर संकल्प दिलाया जाएगा। श्रमण संस्कृति की रक्षा करने, तीर्थो को पर्यटन स्थल घोषित किए जाने के विरोध, मंदिर निर्माण के साथ ही शिक्षा व चिकित्सा क्षेत्र में कार्य, गोत्र के साथ जैन शब्द लगाए जाने हेतु जन जाग्रति, समाज में ही विवाह जेसे संकल्प समाज जनों द्वारा लिए जाएंगे।

एक शाम भगवान महावीर के नाम

2 अप्रैल को नवग्रह जिनालय ग्रेटर बाबा पर शाम 7 बजे से एक शाम भगवान महावीर के नाम का आयोजन नरेंद्र शकुंतला वेद के संयोजन में होगा। संगीतकार पंकज जैन रहेंगे ।