इंदौर: गांजे की तस्करी करने वाले, 2 तस्करों सहित एजेण्ट भी क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में

Akanksha
Published on:

इंदौर- दिनांक 02 जनवरी 2021- पुलिस महानिरीक्षक (शहर) इंदौर हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेशानुसार मादक पदार्थों से सम्बंधित संचालित होने वाली अवैध गतिविधियों तथा अवैध नशे के व्यापार पर सख्ती से रोक लगाने  के साथ ही अवैध मादक पदार्थों की खरीद फरोख्त व तस्करी करने वाले आरेापियों के संबंध में आसूचना संकलित कर उनकी धरपकड़ करने हेतु इन्दौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। इंदौर के सामावर्ती जिलों से इंदौर की सीमा में संचालित होने वाले मादक पदार्थों की अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा श्री गुरुप्रसाद पाराशर द्वारा क्राईम ब्रांच की टीमों का गठन कर उनको अवैध रूप से मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करों के संबंध में आसूचना संकलन करने तथा उनकी धरपकड़ करने हेतु योजनाबद्ध तरीके से लगाया गया था।

क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम को मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली थी कि थाना किशनगंज क्षेत्र में सीमावर्ती जिलों के कुछ लोग आकर स्थानीय एजेण्ट की मदद से गांजा सप्लाय करते रहे हैं। सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम ने निगरानी करना शुरू कर मुखबिरों को मामूर किया जिसके बाद सूचना मिली कि सादलपुर जिला धार के रहने वाले 02 लोग  दोपहिया वाहन पर सवार होकर अवैध मादक पदार्थ गांजे की खेप देने इंदौर आ रहे हैं। सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम ने थाना किशनगंज पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुये तस्करों को पकड़ने की तैयारी की। दोनों तस्कर आकर भाटखेड़ी के पास रूके जहां उन्हें इंदौर के द्वारिकापुरी क्षेत्र का राहुल पिता हरिराम प्रजापति मिला जिसके माध्यम से वह गांजा इंदौर में खपाने वाले थे। दोनों तस्कर 1. मनोज पिता मोहनलाल सोलके निवासी सादलपुर जिला धार 2. राहुल पिता मोहनसिंह राजपूत निवासी कोटभिड़ाला सादलपुर जिला धार, तथा इंदौर के एजेण्ट 3. राहुल पिता हरिराम प्रजापति के साथ मिलकर जैसे ही भाटखेड़ी से एबी रोड पर दो पहिया वाहन क्रमांक MP11 ME 6702 पर सवार होकर आगे बड़े मौके पर घेराबंदी कर बैठी क्राईम ब्रांच की टीम ने तीनों को दबोच लिया जिनकी तलाशी लेने पर तीनों के कब्जे से 01-01 एण्ड्रायड मोबाईल फोन बरामद हुये तथा उनके कब्जे से 07 किलो 500 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ। अवैध मादक पदार्थ गांजा, दो पहिया वाहन व तीनों मोबाईल फोन को जप्त कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिनके विरूद्ध थाना किशनगंज में अपराध क्रमांक 04/21 धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया है, सभी आरोपियों के पूर्व से आपराधिक रिकार्ड है जिसमें आरोपी राहुल प्रजापति पर 14 मामले आबकारी एक्ट, मारपीट, तथा आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज हैं तथा सादलपुर के रहने वाले राहुल पर भी लगभग आाधा दर्जन पूर्व से ही दर्ज हैं। आरोपियों ने आरंभिक पूछताछ में गांजा धार से लाना बताया जिसकी लिंक मिलने पर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।