Indore News : इंदौर के नागरिकों और समाजसेवी संस्थाओं ने एक बार फिर से अपना बड़ा दिल दिखाते हुए झाबुआ और आलीराजपुर जिले के लिए 1 करोड़ 20 लाख रुपए की राशि सौंपी है। अटल बाल मिशन के तहत आंगनवाड़ियों के लिए यह राशि दी गई है। आलीराजपुर जिले के जोबट में आज मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के द्वितीय चरण के शुभारंभ अवसर पर सांसद शंकर लालवानी, आईडीए के अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा, युवा आयोग के अध्यक्ष डॉ. निशांत खरे, कमिश्नर डॉ. पवन शर्मा ने 60-60 लाख रूपए के चेक मुख्यमंत्री को सौंपे।