इंदौर: प्रशासन की अपराध के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही, 19 आरोपी हुए जिलाबदर

Share on:

इंदौर 22 दिसम्बर 2020
इंदौर जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध जिलाबदर की कार्यवाही का सिलसिला लगातार जारी है। इसी सिलसिले में आज कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी मनीष सिंह ने आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त 19 अपराधियों को जिलाबदर कर दिया है। जिलाबदर किये गये अपराधियों में 16 अपराधियों को छ:-छ: माह के लिए तथा तीन अपराधियों को तीन-तीन माह के लिए जिलाबदर किया गया है।
कलेक्टर द्वारा जिन अपराधियों को जिलाबदर किया गया है उनमें एमआईजी थाना क्षेत्रान्तर्गत आकाश पिता मुकेश, सौरभ उर्फ हड्डी पिता राजेश तिवारी, पलासिया थाना क्षेत्रान्तर्गत राजा पिता राजू धीमान, तुकोगंज थाना अन्तर्गत शुभम पिता राजेश मेवाती, विक्का उर्फ विक्की उर्फ विक्रम पिता बद्रीलाल, मल्हारगंज थाना क्षेत्रान्तर्गत इमरान पिता अब्दुल, भोलाराम उर्फ भोला पिता मांगीलाल चौहान, जूनी इंदौर थाना क्षेत्रान्तर्गत सागर पिता प्रताप, परदेशीपुरा थाना अन्तर्गत रोहित पिता दिनेश रायकवार, आकाश उर्फ अक्कू पिता अर्जुन मोरे, खजराना थाना अन्तर्गत सागर उर्फ घोटी पिता राकेश पटेल, विकास पिता भगवान सिंह, बब्बू उर्फ सुल्तान शेख पिता शेख चांद, बड़गोंदा थाना अन्तर्गत जावेद पिता मेहमूद, विजय नगर थाना अन्तर्गत लक्की पिता बद्रीलाल चौहान, तिलक नगर थाना अन्तर्गत संजू उर्फ संजय पिता देवदास पाटिल, देपालपुर थाना अन्तर्गत बंटी उर्फ कमलेश पिता मदरूसिंह, राऊ थाना अन्तर्गत लक्की उर्फ सूरज पिता सुरेशचन्द्र पंवार तथा सदर बाजार थाना क्षेत्र अन्तर्गत राजू पिता ग्यासरसीलाल रायकवार शामिल हैं।
इन आरोपियों के विरूद्ध धोखाधड़ी करने, हत्या का प्रयास करने, मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देने, अवैध शराब रखने, आगजनी करने, अवैध रूप से हथियार रखने, चोरी करने, जुआं खेलने, चाकूबाजी करने, अवैध वसूली करने, क्षेत्र की शांति व्यवस्था भंग करने जैसे अन्य संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं।