Indore: मादक पदार्थों के अवैध रूप से विक्रय-परिवहन करने वालों के खिलाफ प्रशासन सख्त, हजारों रूपये की देशी-विदेशी जब्त

Share on:

इंदौर। जिले में मदिरा सहित अन्य मादक पदार्थों के अवैध रूप से विक्रय करने वालों के विरूद्ध मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देशन में की जा रही सख्त कार्रवाई जारी है। इसी तारतम्य में आज गुरूवार को आबकारी विभाग के अमले द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुये बड़ी मात्रा में देशी तथा हाथ भट्टी शराब तथा महुआ लहान जप्त की गई।

उक्त सामग्री का मूल्य 73 हजार रूपये से अधिक है। ज्ञात रहे है कि जिले में 17 अक्टूबर से लगातार प्रतिदिन कार्रवाई की जा रही है। अपर कलेक्टर तथा प्रभारी सहायक आयुक्त राजेश राठौर ने बताया कि इंदौर जिले में नशे के विरुद्ध व नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसके तहत आज गुरूवार को इंदौर जिले के महू क्षेत्र में आबकारी वृत्त प्रभारियों द्वारा प्रभावी कार्यवाही की गई।

आबकारी नियंत्रण कक्ष प्रभारी राजीव मुद्गल ने बताया कि महू क्षेत्र के सिमरोल तलाई नाका, जोशी गुराड़िया और अन्य स्थानों पर कार्रवाई के दौरान अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर कुल 11 छापों में 9 न्यायालयीन प्रकरण कायम किये गये। जिसमें 02 आरोपियों को गिरफ्तार कर मौके पर जमानत पर छोड़ा गया। आज की कार्यवाही में 38 लीटर हाथ भट्टी मदिरा व 430 किलो महुआ लहान सैंपल लेकर मौके पर नष्ट किया गया। साथ ही 06 बल्क लीटर देशी मदिरा जप्त की गई। मदिरा, महुआ लहान व सामग्री का कुल बाज़ार मूल्य लगभग 73 हजार 900 रुपए है।

 

दो पहिया वाहन के साथ 4 पेटी बियर विदेशी मदिरा

कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देशन में आज एडीएम एवं प्रभारी सहायक आबकारी आयुक्त श्री राजेश राठौर के निर्देश पर इंदौर में चार पेटी देशी मदिरा जप्त की गई। कंट्रोलर श्री राजीव मुद्गल ने बताया कि मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर रघुवंशी कॉलोनी मे अजय पिता सुरेंद्र कुमार मीणा निवासी गान्डोली जिला भीलवाड़ा राजस्थान हाल मुकाम इंदौर से दो पहिया वाहन के साथ 4 पेटी बियर विदेशी मदिरा कुल (31.2 बल्क लीटर) बरामद कर विधिवत जब्ती की कार्यवाही की गई। आरोपी पर विधिवत मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 कि धारा 34 (1) का प्रकरण कायम किया गया।