इंदौर: चन्द घंटों में ही पकड़ा गया आरोपी, हत्या और चोरी की वारदातों को दे चुका है अंजाम

Akanksha
Published on:

इंदौर- दिनांक 25 अक्टूबर 2020

थाना चंदन नगर पर आरोपी जीशान पिता लतीफ निवासी पाटनीपुरा थाना परदेशीपुरा ने जावेद शाह पिता जाकिर शाह उम्र 30 साल निवासी चंदूवाला रोड़ चंदन नगर को आपसी बातों की रंजिश में चाकू व डम्बल से मारकर चोट पहुचाई जिससे जावेद की मृत्यु हो गयी। जिसके संबंध में थाना चंदन नगर पर दिनांक 25.10.2020 को मर्ग जांच पर से धारा 302 भादवि का अपराध दर्ज किया गया।   
         उक्त अपराध के संबंध में उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर हरिनारायणचारी मिश्र व पुलिस अधीक्षक पश्चिम इन्दौर महेश चंद जैन द्वारा सघन विवेचना करने व हत्या के आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिस पर आरोपी जीशान की पतारसी हेतु अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन -2 प्रशांत चौबे व नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा पुनीत गेहलोद द्वारा थाना प्रभारी चंदन नगर योगेश सिंह तोमर को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

      पुलिस टीम को विवेचना के दौरान आज दिनांक को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि आरोपी जीशान सिरपुर तालाब की पाल पर बैठा हुआ है। उक्त सूचना पर  तत्काल पुलिस टीम ने मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर दबिश दी जहां मुखबिर द्वारा बताए हुलिए का व्यक्ति दिखा, जिसे घेराबन्दी कर पकड़ा व विधिवत गिरफ्तार कर थाना लाकर बन्द हवालात किया गया। आरोपी जीशान शातिर बदमाश हैं, जो परदेशीपुरा व तुकोगंज थाना क्षेत्र में भी चोरी की वारदात को अंजाम दे चुका है। आरोपी से पूछताछ जारी है, बाद पूछताछ के न्यायालय पेश किया जावेगा। 

          उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी चंदन नगर निरीक्षक योगेश सिंह तोमर, उनि संदीप पोरवाल, उनि विशाल यादव, उनि शैलेन्द्र अग्रवाल, आर कमलेश चावड़ा, आर पंकज सांवरिया, आर अभिषेक सिंह पंवार, आर नरेन्द्र सिंह तोमर  की सराहनीय भूमिका रही।