Indore : भारी मात्रा में अवैध शराब का कार में परिवहन करने वाला आरोपी गिरफ्तार, लाखों रुपए की जप्त की शराब

Suruchi
Published on:

इंदौर – शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर हरिनारायणचारी मिश्र एवं,अतिरिक्त पुलिस आयुक्त इन्दौर मनीष कपूरिया द्वारा शहर में अवैध मादक पदार्थ एवं अवैध शराब आदि नशे की गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के लिए इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त ज़ोन-4  आर.के. सिंह द्वारा क्षेत्र में अवैध शराब एवं मादक पदार्थ की गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु अति.पुलिस उपायुक्त ज़ोन-4  प्रशांत चौबे व सहायक पुलिस आयुक्त जूनी इंदौर दीशेष अग्रवाल को दिशा निर्देश दिए गए थे जिसके तारतम्य में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना जुनी इंदौर द्वारा भारी मात्रा में अवैध शराब का अवैध रूप से पहन करने वाले दो आरोपियों को पकड़ा गया है।

वरिष्ठ अधिकारीयों से प्राप्त निर्देशो के पालन में क्षेत्र में अवैधानिक गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु थाना प्रभारी जूनी इन्दौर योगेश सिंह तोमर द्वारा टीमें गठित कर कार्य हेतु लगाया गया हैं। टीम द्वारा क्षेत्र में नजर रखी जा रही थी इसी दौरान दिनांक 27/10/22 को थाना जूनी इन्दौर पुलिस को प्राप्त मुखबीर की सूचना के आधार पर ब्रेजा कार क्रमांक GJ 36 B 9518 को गुलजार चौराहा पर वाहन चेकिंग के दौरान रोका गया।

उक्त वाहन में एक चालक तथा चालक के अतिरिक्त एक व्यक्ति वाहन में बैठा था जिनसे नाम पता पूछने पर वाहन चालक द्वारा अपना नाम इन्दरसिंह मण्डलोई निवासी बलकवाडा जिला खरगोन व उसके साथी द्वारा अपना नाम प्रमोद शर्मा निवासी महेश्वर जिला खरगोन का होना बताया। पुलिस द्वारा गाडी की तलाशी ली गई तो उक्त गाडी में 19 पेटी बीयर एवम 7 पेटी अंग्रेजी शराब रॉयल चैलेंजर्स, एमडी विस्की, रॉयल स्टेज की इस प्रकार कुल 26 पेटी, कीमती 2 लाख रुपए की अवैध शराब मिलीं, जिसके संबंध में पूछताछ करने पर कोई वैध लाइसेंस होना नहीं पाया गया।

आरोपियों से 19 पेटी बीयर एवम 7 पेटी अंग्रेजी शराब रॉयल चैलेंजर्स, एमडी विस्की, रॉयल स्टेज की इस प्रकार कुल 26 पेटी अवैध शराब कीमती 2 लाख रुपए को परिवहन करने वाली कार सहित (ब्रेज़ा कार क्रमांक GJ 36 B 9518) जप्त किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों के विरूद्ध अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि इतनी अधिक मात्रा में शराब कहां से ला रहे थे कहां ले जाने वाले थे और उनके साथ संलिप्त अन्य लोगों आदि के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है। प्रकरण में विवेचना जारी है जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जावेगी। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी जूनी इन्दौर निरीक्षक योगेश सिंह तोमर, उपनिरीक्षक दीपक जामोद, प्रधान आरक्षक 138 सतीष गौड़, आरक्षक 1105 शैलेन्द्र चतुर्वेदी की महत्वपूर्ण भूमिका रही