इंदौर: मेल आइडी हैक कर अपनी ही पत्नी का डाटा चुराने वाला आरोपी गिरफ्तार, जाने पूरा मामला

Akanksha
Published on:

इंदौर। मेल आइडी हैक कर फरियादियां का डाटा चुराने वाला आरोपी को राज्य सायबर सेल ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दे कि, आरोपी ने अपनी ही पत्नि का मेल आइडी हैक किया था और साथ ही मेल आइडी हैक कर डाटा चोरी कर फरियादियां की मेल आइडी से डाटा इन्क्रीप्ट कर दिया था। वही, राज्य सायबर क्राइम पुलिस मुख्यालय भोपाल के वरिष्ठ अधिकारियों ने आर्थिक अपराधों में तकनीक के दुरूपयोग के तत्काल निकाल करने के संबंध में हाल ही दिये गये निर्देशों के पालन में की गई कार्यवाही में राज्य सायबर सेल इन्दौर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह ने बताया कि, फरियादियां परिवर्तित नाम सपना सिंह निवासी- इन्दौर के द्वारा जीमेल आइडी हैक कर डाटा चोरी करने के संबंध में शिकायत की गई थी। उन्होंने बताया कि,शिकायत की जाॅच पर से अपराध क्रमांक 137/2020 धारा 43, 66, 66बी आइटी एक्ट का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। जिसकी विवेचना हेतु एक टीम निरीक्षक अम्बरीश मिश्रा, प्र0आर0 रामपाल एवं आर0 रमेश भिडे की गठित की गई।

वही, संदिध्द मोबाइल नम्बर के धारक हिमांशु वशिष्ट पिता कृष्ण कुमार निवासी- 117/7, गणेष धाम काॅलोनी, सांवेर रोड थाना बाणगंगा, इन्दौर से पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि, बी0पी0ओ0 टेली परफाॅरमेंस रेड स्केव्यर ऑर्बिट माॅल के सामने विजय नगर इन्दौर में एक्जीक्यूटर के पद पर काम करता है। उसने बताया कि, वर्ष 2017 में फरियादियां से लव मैरिज की थी। कुछ दिनो के बाद विवाद होने लगे। जिसके बाद जनवरी, फरवरी 2019 में फरियादियां अपने मायके चले गयी और आरोपी के विरूध्द बाणगंगा थाने में दहेज प्रताडना का केस दर्ज करवा दिया था।

आरोपी ने बताया कि, उसकी पत्नी फरियादियां की जीमेल आइडी उसके मोबाइल से लिंक थी, इसलिये आरोपी ने उसका पासवर्ड रिसेट कर उसकी सेटिंग में जाकर खुद का मोबाइल नम्बर डाल दिया था, और साथ ही पासवर्ड भी चेंज कर दिया था। फरियादियां की जीमेल आइडी से उस जीमेल आइडी का डाटा अपने मोबाइल में ट्रांसफर कर लिया था। आरोपी ने बताया कि, उसको शंका थी, कि फरियादियां की जीमेल आइडी में उसके खिलाफ चल रहे दहेज प्रताडना एवं कुटुम्ब न्यायालय में चल रहे केस के दस्तावेज हो सकते है। इसलिये आरोपी ने जीमेल आइडी हैक कर डाटा चुराया था। अपराध में प्रयुक्त मोबाइल व सीम आरोपी से जप्त किया गया।

इस मामले की विवेचना में निरीक्षक अम्बरीश मिश्रा, प्र0आर0 रामपाल, आर0 रमेश भिडे, गजेन्द्रसिंह राठौर ने महत्वपूर्ण रोल अदा किया. आरोपी की पहचान हिमांशु वशिष्ट पिता कृष्ण कुमार, निवासी- 117/7, गणेष धाम काॅलोनी, सांवेर रोड थाना बाणगंगा, इन्दौर के रूप में हुई।