Indore : लंबे समय से फरार भूमाफिया दीपक मद्दा देर रात गिरफ्तार, आज कोर्ट में पेश करेंगे

ashish_ghamasan
Updated on:

इंदौर। इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम ने बुधवार रात कुख्यात भूमाफिया दीपक जैन उर्फ दीपक मद्दा (Deepak Madda) को मथुरा के वृंदावन से गिरफ्तार कर लिया है। दीपक मद्दा लंबे समय से फरार चल रहा था। पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने मद्दे की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि कल रात उसे पकड़ लिया था और आज सुबह इंदौर भी ले आए हैं।

खजराना थाने में उसके विरुद्ध विभिन्न धाराओं में केस दर्ज है। दीपक मद्दा के खिलाफ रासुका के तहत वारंट जारी हुआ था। मद्दा पर 7 एफआईआर दर्ज है। ये पहला मौक़ा है जब दीपक मद्दा पुलिस के हत्थे चढ़ा है। जानकारी के मुताबिक, दीपक मद्दा को आज ही कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Also Read – इंदौर की खूबसूरती में लगेंगे चार चांद, प्राधिकरण अध्यक्ष चावड़ा बोले- वर्तमान में तेज गति से जारी TPS कार्य जल्द हो पूरे

फरबरी 2021 में इंदौर के तत्कालीन कलेक्टर मनीष सिंह ने जमीन हड़पने के मामले में मद्दा के खिलाफ छह एफआईआर कराई थी। न्यू पलासिया निवासी दीपक मद्दा के विरुद्ध 8 दिसंबर को खजराना थाने में धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज हुआ था। गृह मंत्रालय के फर्जी आदेश के आधार पर मद्दे ने जमानत हासिल कर ली थी मगर बाद में खुलासा हुआ कि आदेश ही फर्जी है।