इंदौर : महाशिवरात्रि के दिन अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किया गया अनोखा आयोजन, ऑनलाइन मनाया पर्व

Ayushi
Updated on:

गुरुवार को महाशिवरात्रि के दिन एक अनोखा आयोजन अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन आयोजित किया गया. कार्यक्रम के आयोजक कृष्णा मिश्रा गुरुजी ने बताया कि त्योहारों के माध्यम से संदेश की कड़ी में महाशिवरात्रि पर्व को सयुक्त परिवार दिवस के रूप में देखा जाए. शिव परिवार जिसको देख वासुदेव कुटुंबकम के भाव आते है.

बता दें कि इस आयोजन के दौरान सर्वप्रथम ज्योतिर्लिंग के दर्शन ऑनलाइन कराए गए. बद्रीनाथ केदारनाथ के धर्माधिकारी उनियाल भुवन ने बताया महाशिवरात्रि पर्व ही विषमता में समता देखने का है. लंदन के Mp uk वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि मेरा लंदन में भी पूरा परिवार है शिव रात्रि को सयुक्त परिवार दिवस की सोच सराहनीय है।इस से समाज को एक सयुक्त दिशा मिलेगी।

जूही डूंगर वाल ने बताया आज बड़ा खराब लगता हैं जब बच्चो को उनके दादा दादी का नाम नहीं पता होता। डॉक्टर गोविंद मिश्रा का सयुक्त परिवार के कुणाल मिश्रा ने कहा यह परंपरा जारी रहना चाहिए कुछ दिन हमारी संस्कृति के भी हो.