इंदौर। आगामी समय में इंदौर में होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन एवं ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिति के दौरान इंदौर का यातायात बेहतर किये जाने के उद्देश्य से सांसद शंकर लालवानी की अध्यक्षता में जिला सतरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
कार्यक्रम के दौरान आने वाले प्रवासी भारतीयों को ट्राफिक जाम की स्थिति का सामना नहीं करना पड़े इस हेतु शहरी सीमा क्षेत्र में ट्रकों की आवाजाही को रोकने, राजबाड़ा को नो व्हीकल जोन बनाये जाने, दुकानों के बाहर सामान को हटाकर अतिक्रमण मुक्त बनाने तथा व्यवस्थित पार्किंग व्यवस्था किये जाने के सुझावों पर विचार विमर्श किया गया।
Also Read : भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली लेने वाले है क्रिकेट से संन्यास?
बैठक में महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक महेन्द्र हार्डिया, कलेक्टर डॉ.इलैयाराजा टी, डी.सी.पी. यातायात महेन्द्र चन्द्र जैन, नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी वंदना शर्मा सहित बस एवं ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी थे।