Indore : क्राइम ब्रांच की कार्रवाई में अवैध हथियारों की तस्करी का बड़ा जखीरा पकड़ाया, कार सहित 40 फायर आर्म्स किए जप्त

Share on:

इंदौर(Indore) : पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर हरिनारायणचारी मिश्र व्दारा इंदौर कमिश्नरेट में अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त करने वालों एवं इनकी गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) राजेश हिंगणकर के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा एवं यातायात प्रबंधन) महेशचंद जैन एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त करने वाले आरोपियों के संबंध में पतारसी एवं धरपकड़ हेतु आवश्यक कार्यवाही के लिए क्राइम ब्रांच इंदौर की टीमों को दिशा निर्देश दिए गए हैं।

क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम द्वारा अवैध हथियार रखने वाले एवं इनकी गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी अनुक्रम मे क्राइम ब्रांच टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की मानपुर से होते हुए राऊ चौराहे होकर एक i20 कार में अवैध हथियार ले जाए जा रहे है। जिस पर क्राइम ब्रांच की टीम ने राऊ गोल चौराहे पर नाकाबंदी कर आरोपियों की कार को रोकने की कोशिश की तो उक्त कार सवार बदमाशों ने पुलिस की घेराबंदी, नाकाबंदी को देखते हुए कार न रोकते हुए।

शासकीय वाहन को सामने से टक्कर मारकर वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया और वापस मानपुर की ओर भागे, जिस पर क्राइम ब्रांच की टीम के द्वारा उनका पीछा किया गया लगातार पीछा करते पुलिस की घेराबंदी नाकाबंदी देखते हुए उक्त बदमाश वापस खलघाट की ओर लौटे, जिस पर खलघाट बेरियर पर पुनः उक्त बदमाशों को रोकने के लिए नाकाबंदी की गई किंतु उक्त बदमाशों के द्वारा पुनः शासकीय वाहन और बेरीकेट्स को टक्कर मारकर भाग निकले।

जिसपर पुलिस द्वारा उनका पीछा किया गया एवं पुलिस कंट्रोल रूम की मदद से संबंधित थाना बड़वाह,धामनोद एवं सनावद थानों की मदद से लगातार पीछा किया गया। पुलिस द्वारा लगातार पीछा और नाकाबंदी और घेराबंदी करने पर बदमाशों ने सनावद थाने के खुदगांव क्षेत्र में गाड़ी छोड़कर घने जंगल की ओर भागे, जिनका जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाकर तलाश की गई, जहा आरोपियों की i20 कार मिली, जिसकी तलाशी लेने पर कार में 40 अवैध पिस्टल, 36 मैगजीन 05 जिंदा कारतूस मिले ।

क्राइम ब्रांच टीम द्वारा 40 अवैध फायर आर्म्स, 36 मैगजीन, 05 जिंदा कारतूस एवं 01 कार जप्त कर, थाना अपराध शाखा में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 353,427,34 भादवि एवं 25,27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों के गिरफ्तारी हेतु अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। सिकलीगरो एवं आर्म्स तस्करों के विरुद्ध क्राइम ब्रांच इंदौर द्वारा वर्ष 2022 में कुल 35 प्रकरणों में 73 आरोपियों से 189 अवैध फायर आर्म्स, 767 कारतूस, 590 अधबनी बैरल, 36 मैगजीन सहित अवैध हथियार बनाने के औजार तथा सामग्री आदि बरामद की जा चुकी है ।