इंदौर -दिनांक 19 दिसंबर 2021-शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा लगातार अभियान चलाया जाकर अवैध शराब/मादक पदार्थ एवं जुँआ/सट्टा आदि अवैधानिक गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध पर कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य मे दिनांक 19.12.2021 को थाना संयोगितागंज पुलिस को सूचना मिली थी कि, M.Y हॉस्पिटल परिसर में कुछ लोग अवैध रूप से जुआ खेल रहे हैं। जिस पर से थाना संयोगितागंज पुलिस द्वारा टीम बनाकर दबिश दी गई तो 4 लोग जुआ खेलते हुये पकडाये उनसे कुल 17000 रुपये नगद व ताश पत्ते जप्त किये गये । पकडे गये लोगो मे 03 वार्ड बाय व 01 सुरक्षा गार्ड शामिल है, जिनके नाम इस प्रकार है..
ALSO READ: पूर्व विधायक नेमा ने प्रशिक्षण शिविर को किया सम्बोधित, वरिष्ठ कार्यकर्त्ता रहे मौजूद
1.राहलु पिता अरुण साल्वे उम्र 24 साल नि. पंजाब स्वीट्स खाती वाला टैंक इंदौर
2.राजेश पिता राम खिलावन यादव उम्र 50 साल नि. 29 आजाद नगर इंदौर
3.कैलाश पिता शिवजी राठौर उम्र 55 साल नि. 4 एमटीएच कम्पाउण्ड इन्दौर
4.राजेन्द्र पिता कैलाश कौशल उम्र 48 साल नि. 132 गोकुल गंज जिन्सी मल्हारगंज इंदौर
जुएँ मे पकडे गये लोगो के विरुध्द जुआ एक्ट की कार्यवाही कर एफआईआर दर्ज की गई है ।
उक्त कार्यवाही मे पुलिस टीम आर. 1481 रिंकू राजपूत, आर. 3616 उमाशंकर, आर. 3631चंद्रभान, आर 3180 मनोज, आर 3547अनुपम, आर 3625 शैलन्द्र , आर 2091 जितेन्द्र की सरहनीय भूमिका रही ।