Indore: सीएम के काफिले में मचाया हंगामा, बीएसएफ जवान पर किया केस दर्ज

bhawna_ghamasan
Published on:

Indore:  बीएसएफ के सिपाही ने हंगामा खड़ा कर विवाद की स्थिति उत्पन की। दरअसल, सिपाही ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के काफिले में जबरदस्ती घुसने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि सिपाही शराब के नशे में था। अफसरों ने उसे तुरंत गिरफ्तार करवा दिया।

रामजी बाजार टीआइ आमोद सिंह राठौर के मुताबिक घटना मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सभा की है। जब सभा समाप्त हुई और सीएम का काफिला रवाना होने वाला था। इस दौरान पुलिस ने बैरिकेट्स लगाकर आमजन को काफिले में घुसने से रोका था। तभी एक सफेद कार से युवक बैरिकेट्स हटाकर जबरदस्ती अंदर जाने पर अड़ गया। कार पर बीएसएफ का मोनो लगा हुआ था। जिससे यह शक हुआ की यह युवक बीएसएफ से जुड़ा हुआ हैं।

अफसर ने जब उस युवक की जांच पड़ताल की तो पता चला कि वह नशे में है। उसने नशे में बताया कि वह बीएसएफ में सिपाही है। पुलिस ने रात में ही उसका मेडिकल परीक्षण करवा कर केस दर्ज कर लिया। सिपाही का नाम विकास बताया जा रहा है।