Indore: लोन नहीं चुकाने पर 7 साल की मासूम का किडनैप, हाथ-पैर बांधकर कमरे में किया बंद

Suruchi
Published on:

मध्यप्रदेश के इंदौर में समूह का लोन नहीं चुकाने पर कर्जदार महिला की 7 साल की बच्ची का किडनैप कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने समूह चलाने वाली आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि ये घटना रावजी बाजार थाना क्षेत्र के साउथ तोड़ा की है। जहां समूह लोन चलाने वाली ज्योति कुराड़िया ने बच्ची की मां को 2 समूहों से करीब 75 हजार रुपए का लोन दिया था।

लोन नहीं चुकाने पर दोनों के बीच काफी समय से बातचीत चल रही थी, लेकिन महिला समय पर लोन नहीं चूका रही थी, जिस पर आरोपी ज्योति ने कर्जदार महिला की बेटी को किडनैप कर रुपए वसूलने की साजिश रची। जानकारी मुताबिक बता दें के बीते रविवार को आरोपी ज्योति ने उस बच्ची को किडनैप कर लिया और उसके हाथ-पैर बांधकर एक कमरे में बंद कर दिया।

इसके बाद बच्ची के परिवार ने बच्ची को काफी ढूंढा, लेकिन वह नहीं मिली। उसके बाद में उन्होंने पुलिस थाना पहुंचकर पुलिस को इस बात की जानकारी दी। जानकारी मिलते ही एसीपी देवेंद्र धुर्वे ने तुरंत टीम बनाई और CCTV फुटेज की मदद से समूह लोन चलाने वाली महिला बच्ची को ले जाते हुए दिखाई दी। उस आरोपी महिला की लोकेशन ट्रेस कर उसे थाने लाया गया। जहां पर उससे सख्ती से पूछताछ की गई तब आरोपी ज्योति ने सारा सच बता दिया। पुलिस ने बच्ची को छुड़ाकर परिवार के सौंप दिया।