इंदौर: इंदौर और आसपास के इलाकों में देर रात तीन बजे से मूसलाधार बारिश हो रही है। बारिश ने 39 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक शहर में 24 घंटे में सुबह 8 बजे तक 10.3 इंच बारिश हो चुकी है। इसके पहले अगस्त के महीने में एक दिन में सर्वाधिक बारिश 10 अगस्त 1981 में हुई थी। इस सीजन में अब तक शहर में 32 इंच बारिश हो गई है।
इंदौर के करीब हातोद और यशवंत सागर के पास के गावों में पानी भर गया है। तालाब और खेत भी पानी से भर गए हैं। भारी बारिश से शहर के सच्चिदानंद नगर, लोकनायक नगर सहित कई कॉलोनियों में जल जमाव हो गया है। नगर निगम की टीम कई इलाकों में पहुंचकर लोगों की मदद कर रही है।
उधर जूना रिसाला इलाके में भी घरों के अंदर पानी भर गया है, यहां हालात बहुत खराब हो गए हैं। जूनी इंदौर में भी जल जमाव हो गया है। मौसम विभाग ने पहले ही इंदौर में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था।
इंदौर में हो रही मूसलाधार बरसात से इंदौर में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया । निचली बस्तियों में पानी भरने के बाद जिला प्रशासन रेस्क्यू टीम सहित मैदान में उतर आया है ।
सेंट्रल कोतवाली क्षेत्र में नार्थ तोड़ा इलाके की निचली बस्तियों में घरों तक पानी घुस गया । जिला प्रशासन सूत्रों के अनुसार एक मकान की पहली मंजिल में पानी भर जाने से पिता पुत्र को छत पर शरण लेना पड़ी ।
सेंट्रल कोतवाली क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी अंशुल खरे ने बताया कि अलसुबह सूचना मिलने पर तत्परता के साथ मांगीलाल परमार और उसके पुत्र को रेस्क्यू टीम ने मदद पहुंचाते हुए सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया है ।
मौसम विभाग के अनुसार एक दो दिन और भारी बरसात होने की संभावना है । जिसको लेकर प्रशासन को मुस्तैदी के साथ काम करने की आवश्यकता है ।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश में हो रही अति वर्षा को लेकर समीक्षा कर रहे।