Indore: मालवा-निमाड़ के 31 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को मिली एक रूपए यूनिट में बिजली, एक माह में राज्य शासन की ओर से 140 करोड़ की मदद

Share on:

इंदौर। राज्य शासन की गृह ज्योति योजना के तहत मालवा और निमाड़ में एक माह के दौरान 31.60 लाख घरेलू उपभोक्ता लाभान्वित हुए हैं। इन पात्र लाभान्वित उपभोक्ताओं को शासन की ओर से कुल 140 करोड़ रूपए की सब्सिडी प्रदान की गई है। इन लाभान्वितों में सबसे ज्यादा इंदौर जिले के 4.70 लाख उपभोक्ता शामिल है।

मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने बताया कि गृह ज्य़ोति योजना के तहत तीस दिन में अधिकतम 150 यूनिट खपत वाले घरेलू उपभोक्ताओं को प्रथम 100 यूनिट तक बिजली मात्र 100 रूपए में प्रदान की जाती है, शेष राशि मप्र शासन की सब्सिडी के रूप में प्राप्त होती है। इस योजना के तहत पिछले एक माह के दौरान कंपनी क्षेत्र में 31 लाख 60 हजार घरेलू उपभोक्ताओ को बिलो में राहत दी गई है। यह राहत 140 करोड़ रूपए की है।

तोमर ने बताया कि सबसे ज्यादा इंदौर जिले में 4.70 लाख उपभोक्ता लाभान्वित हुए है, इन्हें करीब 19 करोड़ की मदद दी गई है। इसके बाद धार जिले के तीन लाख उपभोक्ताओं को 15 करोड़, उज्जैन जिले के 2.90 लाख उपभोक्ताओं को लगभग तेरह करोड़ , खरगोन के 2.76 लाख उपभोक्ताओं को साढ़े बारह करोड़, रतलाम के 2.31 लाख उपभोक्ताओं को 10.60 करोड़ की मदद दी गई है। इसी प्रकार देवास, मंदसौर, नीमच, झाबुआ, खंडवा, खरगोन, आलीराजपुर, बुरहानपुर, बड़वानी, आगर जिले के घरेलू पात्र उपभोक्ताओं को भी गृह ज्योति योजना का लाभ देकर रियायती दर पर बिल जारी किया गया है।

Also Read: कृषि क्षेत्र में दुनिया में नंबर वन बनने की यात्रा पर चल रहा भारत- कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर

प्रबंध निदेशक ने बताया कि तीस दिन में 150 यूनिट और औसत प्रतिदिन 5 यूनिट अधिकतम खपत वाले उपभोक्ता ही इस योजना के लिए पात्रता रखते हैं। इससे ज्यादा खपत होने पर उस माह की सब्सिडी नहीं दी जाती है। पिछले तीस दिन के दौरान कंपनी क्षेत्र के लगभग 84 फीसदी उपभोक्ता इस योजना के तहत लाभान्वित हुए है।