Indore: 3 नई उड़ानों की सौगात, प्रयागराज, जोधपुर और सूरत के लिए शुरू होंगी फ्लाइट

Share on:

इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर को 3 नई सौगातें मिलने जा रही है। बता दें कि, शहर के लोगों के लिए 31 अक्टूबर से इंदौर से तीन फ्लाइट शुरू होने जा रही हैं। ये फ्लाइट प्रयागराज, जोधपुर व सूरत के लिए हैं। साथ ही अब इंडिगो एयर लाइन्स ने इसकी घोषणा करते हुए बुकिंग भी शुरू कर दी है। इसकी खास बात ये है कि, ये तीनों सीधी उड़ाने हैं जिससे यात्रियों को काफी होगी।

ALSO READ: Indore: इंडेक्स ग्रुप के चेयरमैन का जम्मू सांसद जुगल किशोर शर्मा ने किया सम्मान

गौरतलब है कि, इन शहरों के लिए पहले भी फ्लाइट थी लेकिन कोरोनाकाल के चलते इन्हें बंद कर दिया गया। इसके बाद नागरिक उड्‌डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उनकी जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान इंदौर आमगन पर इन तीनों फ्लाइट को अक्टूबर में फिर से शुरू करने की बात कही थी। एयरपोर्ट डायरेक्टर (प्रभारी) प्रबोध शर्मा ने बताया इसी कड़ी में अब ये तीनों फ्लाइट 31 अक्टूबर से शुरू की जा रही है।

यह रहेगा तीनों फ्लाइट का समय
– प्रयागराज फ्लाइट दोपहर 12.10 बजे इंदौर से रवाना होकर 2.15 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। फिर वहां 2.45 बजे रवाना होकर शाम 4.35 बजे इंदौर लौटेगी।
– जोधपुर फ्लाइट दोपहर 3.05 बजे इंदौर से रवाना होगी और 4.30 बजे जोधपुर पहुंचेगी। वहां से 5 बजे रवाना होकर शाम 6.40 बजे इंदौर पहुंचेगी।
– सूरत उसी फ्लाइट शाम 7 बजे इंदौर से रवाना होगी तथा रात 8.25 बजे सूरत पहुंचेगी। वहां से रात 8.55 बजे रवाना होकर रात 10 बजे इंदौर लौटेगी।