Indore News: 3 बदमाशों ने तिरंगा यात्रा पर फेंका पेट्रोल बम, CCTV में कैद हुई पूरी घटना

bhawna_ghamasan
Published on:

Indore News: इंदौर में 15 अगस्त को निकाली जा रही तिरंगा यात्रा पर कुछ बेशर्म लोगों ने पेट्रोल बम से हमला कर दिया। तिरंगा यात्रा जो छतरीपुरा थाना क्षेत्र के दरगाह चौराहा पर पहुंची तब ये हमला हुआ। इस हमले में एक कार्यकर्ता संग्राम सिंह घायल हो गया पेट्रोल पंप फेंकने के बाद हमलावर तुरंत वहां से भाग गए। बताया जा रहा था कि हमलावर बाइक पर सवार थे। यह सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इस मामले को लेकर भाजपा नेताओं ने छतरीपुरा थाना में शिकायत दर्ज कराई है।

दरअसल हुआ कुछ ऐसा था कि स्वतंत्र दिवस पर इंदौर के विधानसभा चुनाव में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही थी इसी दौरान छतरीपुरा थाना क्षेत्र में राज मोहल्ला स्थित श्री वैष्णव बाल मंदिर गर्ल्स हाई सेकेंडरी स्कूल की गली के सामने से जैसे ही यात्रा निकली तो तीन बाइक सवार बदमाशों ने पेट्रोल बम फेंक दिया हमले से यात्रा के डीजे वाहन में आग लग गई।

यात्रा में मौजूद कुछ लोगों ने आपको तुरंत बुझाया जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस अधिकारियों ने कार्यकर्ताओं को जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया गया है।