इंदौर। बिजली कंपनी ने अगस्त 2020 में पिछले वर्ष के अगस्त की तुलना में सवा आठ फीसदी ज्यादा बिजली वितरित की है। मांग अपेक्षाकृत ज्यादा होने के साथ ही गुणवत्ता पूर्वक बिजली का वितरण हो रहा है। अगस्त के 26 दिनों में 10 करोड़ यूनिट ज्यादा बिजली वितरित हुई है।
मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्य़ुत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने बताया कि कंपनी मालवा और निमाड़ क्षेत्र के सभी 15 जिलों में गुणवत्तापूर्ण बिजली वितरित कर रही है। अगस्त 2020 के बीते 26 दिनों में कंपनी क्षेत्र में कुल 128 करोड़ यूनिट बिजली वितरित की गई है, जबकि पिछले वर्ष अगस्त के 26 दिनों के अंतराल में कुल 118 करोड़ यूनिट बिजली का वितरण हुआ था। प्रबंध निदेशक तोमर ने बताया कि वर्तमान में इंदौर शहर में रोज 76 लाख यूनिट, इंदौर ग्रामीण में 80 लाख यूनिट, उज्जैन में 49 लाख यूनिट, देवास में 45 लाख यूनिट, धार में 30 लाख यूनिट, खरगोन में 46 लाख यूनिट बिजली औसतन प्रतिदिन वितरित हो रही है । इसी तरह अन्य जिलों में भी गत वर्ष की तुलना में ज्यादा बिजली वितरित हो रही है। तोमर ने बताया कि इस वर्ष कंपनी स्तर पर लगभग पांच करोड़ यूनिट प्रतिदिन बिजली वितरित हो रही है। तोमर ने बताया कि मैंटेनेंस के साथ ही आपूर्ति की रोज समीक्षा कर बिजली वितरण उच्च मापदंडानुसार किया जा रहा है।