इंदौर : मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 04 शातिर मोबाईल लुटेरे, पुलिस थाना राजेन्द्र नगर की गिरफ्त में

anukrati_gattani
Published on:

इंदौर : शहर में चोरी/नकबजनी, लूट, मोबाइल स्नैचिंग, आदि संपत्ति संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु की जा रही कार्यवाही के अनुक्रम में, पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए चार शातिर मोबाइल लुटेरों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।

पुलिस थाना राजेन्द्र नगर पर विगत जनवरी माह में प्रार्थी बलराम डाबर निवासी जवाहर नगर थाना राजेन्द्र नगर रिपोर्ट की थी कि, वह घर से बाजार करने फोन से बात करते हुये जा रहा था तो शाम करीब 04.00 बजे मिश्रा जी के गार्डन के पास पहुंचा तो पीछे से एक मोटर सायकल पर दो अज्ञात बदमाश आये जिन्होने झपटमार कर मेरे हाथ से मेरा मोबाइल झपट कर ले गए। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना राजेन्द्र नगर द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त मोबाइल स्नेचिंग की घटनाओं पर अंकुश लगाने और इनमें संलिप्त बदमाशों की धरपकड़ हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त जोन-01 के व्दारा योजनाबद्ध तरीके से कार्य हेतु पुलिस टीम का गठन कर लगाया गया।

 

पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की पतरसी हेतु की जा रही कार्यवाही के दौरान पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि चार लड़के चोरी के मोबाइल की खरीदी बिक्री के लिए कैट रोड़, परमाणु नगर के। सामने संदिग्ध अवस्था में खड़े हैं। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर वहां से 04 संदिग्धों को घेरा बन्दी कर पकड़ा। जिन्होनें पूछताछ पर अपना नाम 1. सुजल उर्फ बाबा ठाकुर निवासी बेटमा इंदौर, 2. आकाश उर्फ टायगर सोनगरा निवासी बेटमा इंदौर, 3. रोहित भातसे निवासी ग्राम मोहना जिला खरगोन, 04. पंकज उर्फ प्रवीण वर्मा निवासी बलकवाड़ा जिला खरगोन का होना बताया। आरोपी के पास पुराने मोबाइल मिले जिस के संबंध में कोई बिल होना नहीं बताया।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 32 मोबाईल फोन (कीमती लगभग 2,55,000 रुपये) बरामद किए गए, जिनके अपराध आदि के संबंध मे जानकारी प्राप्त की जा रही है।

बदमाश आदतन शातिर अपराधी है जिनमें से दो लोगो का पूर्व मे भी अपराधीक रिकार्ड सामने आया है, जिसकी जानकारी निकाली जा रही है ।

 

आरोपी मोबाइल पर बात करते राहगीरों को निशाना बनाते थे, जिनमें ये महिला एवं बुजुर्ग को मेन टारगेट रख उनके मोबाइल लूट/चोरी कर लेते थे। और इन मोबाईल फोन को सस्ते दाम पर आसपास के गाव व कस्बों मे बेचकर अपने मौज मस्ती के शौक पूरे करते हैं।

 

पुलिस द्वारा चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिनके विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है तथा उनसे अन्य वारदातों और मोबाइलों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

 

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी राजेंद्र नगर सतीश पटेल, उनि. तिलक करोले, प्रआर. 140 संजय चावड़ा, प्रआर. 302 सतीश मेनिया, आर. 3394 अभिनय शर्मा, आर. 3229 विलियम सिंह, आर. 262 संजय दांगी, आर.एस. 3214 लवकुश ने सराहनीय भूमिका रही।