अरुणाचल की सीमा पर यह कारनामा कर रहा है चीन, भारतीय सेना भी है चौकन्नी

Share on:

नई दिल्ली : कुछ दिनों पहले लद्दाख में रेजांग ला के समीप मुंह की खा चुकी पड़ोसी देश चीन की सेना अब अरुणाचल प्रदेश की सीमाओं पर चहल-पहल करती हुई नजर आ रही है. अरुणाचल प्रदेश की सीमा पर चीन कम से कम चार स्थानों पर सैन्य ठिकानों का निर्माण कर रहा है. वहीं दूसरी ओर किसी प्रकार की अनहोनी न हो, इसके लिए भारतीय सेना भी चौकन्नी है. इसे लेकर भारतीय सेना ने पहले से अधिक सैनिक सीमा पर तैनात कर दिए हैं.

सरकारी सूत्रों की माने तो अरुणाचल प्रदेश के सामने चीनी क्षेत्र में आने वाले असाफिला, तूतिंग एक्सिस, चैंग जी और फिशटेल-2 सेक्टर में चीनी सेना का निर्माण कार्य जारी है. बता दें कि भारतीय क्षेत्र से लगभग 20 किलोमीटर दूर यह इलाका है. सूत्र बताते हैं कि आशंका यह जताई जा रही है कि चीन इन इलाकों से घुसपैठ और कुछ इलाकों पर कब्जा करने की कोशिश में है.

दूसरी ओर सूत्रों ने यह भी कहा है कि, चीन के नापाक मंसूबो का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए भारतीय सेना भी तैयार है. इसे लेकर अधिक संख्या में भारतीय सेना सरहद पर आ चुके है. बता दें कि इससे पहले चीन ने 29-30 अगस्त की रात को पैंगोंग झील के दक्षिणी इलाके में स्थित मुखपारी पहाड़ी और रेजांग ला पर कब्जा करने का प्रयास किया था, लेकिन भारत ने चने के मंसूबो पर पानी फेर दिया था.