36 साल पहले आज हुई थी प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी की हत्या

Shivani Rathore
Published on:

आज 31 अक्टूबर को देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 36वी पुण्यतिथि है। आज के दिन ही 1984 में डेस्ड की प्रथम महिला प्रधानमंत्री की हत्या हुई थी। उनकी हत्या सिख बॉडी गार्ड्स ने गोलियां मार कर की थी। निडर फैसले वाली और मजबूत इरादे वाली इंदिरा गाँधी ने तीन बार प्रधानमंत्री बन कर देश का नेतृत्व किया। वो 1966 से 1977 लगातार देश की प्रधानमंत्री रही फिर उन्होंने तीसरी बार 1980 में देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली और फिर 1984 में उनकी हत्या हो गई।

पीएम मोदी समेत कई बड़े नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
पूर्व पीएम इंदिरा गाँधी के पुण्यतिथि की अवसर पर देश के सभी बड़े नेताओं ने उनको याद किया और उनको श्रद्धांजलि समर्पित की। देश के पीएम मोदी के उनको श्रद्वांजलि देते हुए ट्वीट कर लिखा है कि ‘देश की पूर्व पीएम श्रीमती इंदिरा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि।’ गृह मंत्री अमित शाह ने भी दिल्ली के मेजर ध्यानंद स्टेडियम से इंदिरा गांधी को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की थी।

कांग्रेस पार्टी द्वारा शक्ति स्थल पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई जिसमे पार्टी के कई वरिष्ठ एवं दिग्गज नेता शामिल हुए। कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी के साथ ही पूर्व पीएम और दिग्गज कांग्रेस नेता मनमोहन सिंह ने भी इंदिरा गांधी को
श्रद्धांजलि दी है।