Indigo: उड़ती फ्लाइट में बेकाबू यात्री ने खोला इमरजेंसी गेट, केबिन क्रू के साथ की ये हरकत, गिरफ्तार

bhawna_ghamasan
Published on:

Indigo: अक्सर फ्लाइट को लेकर कई हैरान कर देने वाली खबर सामने आती रहती है। अब एक बार फिर ऐसी ही चौंकाने वाली खबर सामने आई है। जी हां, गुवाहाटी से अगरतला जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट में एक बड़ा हादसा होते-होते बचा। फ्लाइट जब हवा में थी तब एक सरफिरे यात्री ने इमरजेंसी गेट खोलने की कोशिश की।

सहयात्रियों और क्रू मेंबर्स ने दिखाई समझदारी

दरअसल, अगरतला जाने वाली इंडिगो की एक फ्लाइट में एक सिरफिरे व्यक्ति ने एमरजेंसी एग्जिट डोर खोलने की कोशिश की। मौजूद सहयात्रियों व क्रू मेंबर्स ने अपनी सूझबूझ दिखाते हुए उसे तुरंत पीछे खींच लिया। व्यक्ति पर क्रू मेंबर्स के साथ बदतमीजी करने का आरोप लगा। जिसके चलते एयरपोर्ट पहुंचने पर उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने दी जानकारी

पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए यह बताया। त्रिपुरा पुलिस के प्रवक्ता ज्योतिष्मान दास चौधरी ने कहा कि विश्वजीत देबनाथ (41) गुवाहाटी से अगरतला इंडिगो फ्लाइट में उड़ान भर रहे थे। इस दौरान उन्होंने विमान के इमरजेंसी गेट खोलने की कोशिश की। मौजूद सह यात्रियों और क्रू मेंबर्स ने अपनी समझदारी दिखाते हुए उन्हें वापस खींच लिया। जिस वजह से बड़ा हादसा होने से टला। जब क्रू मेंबर्स ने उन्हें अपनी सीट पर बैठने को कहा तो उन्होंने क्रू मेंबर्स के साथ बदतमीजी की।