पटना में इंडिगो के मैनेजर की गोली मारकर हत्या, तेजस्वी ने साधा नीतीश सरकार पर हमला

Akanksha
Published on:

पटना। बिहार में एक बार फिर से बड़ी घटना को अंजाम दिया है। दरअसल प्रदेश राजधानी पटना में बीते मंगलवार की शाम को एयरपोर्ट पर कार्यरत इंडिगो एयरलाइंस के स्टेशन मैनेजर रूपेश कुमार की गोली मारकर हत्या को अंजाम दिया है। मिली जानकारी के अनुसार बाइक पर आए अपराधियों ने मैनेजर रूपेश कुमार पर जमकर 6 राउंड फायरिंग की और फिर हथियार लहराते हुए वहां से फरार हो गए। जिसके बाद घायल रुपेश कुमार को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसके बाद अस्पताल में ही उन्होंने डैम तोड़ दिया।

बता दे कि, यह घटना पटना में शास्त्री नगर थाना अंतर्गत पुनाइचाक इलाके में स्थित कुसुम विला अपार्टमेंट की है। मिली जानकारी के मुताबिक रूपेश कुमार एयरपोर्ट से वापस घर लौट रहे थे। इस दौरान बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। इस हमले के बाद इलाके में अफरातफरी फेल गई। इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

वही, बिहार राज्य अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़ों की मानें तो, प्रदेश में साल 2020 में जनवरी से सितंबर के बीच 2406 लोगों की हत्या हुई है। वहीं,रेप के भी 1106 मामले दर्ज हुए हैं। बिहार में औसतन हर दिन नौ हत्या और रेप की चार घटनाएं हो रही हैं। वही बीते कुछ महीनों में राज्य में अपराध की घटानाएं काफी बढ़ गई हैं।

साथ ही राजद नेता तेजस्वी यादव ने आपराधिक घटनाओं को लेकर प्रदेश सरकार जमकर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, “अनैतिक और अवैध सरकार के संरक्षण में अपराधों और दुष्कर्मों की प्रतिदिन संख्या बढ़ना NDA की सामूहिक विफलता है। नीतीश जी द्वारा अपराधों को छिपाने की चेष्टा एवं उसे स्वीकार नहीं करना ही सबसे बड़ा अपराध और अपराधियों के लिए रामबाण है। उनसे बिहार नहीं संभल रहा, वो अविलंब इस्तीफ़ा दें।”‘